अटल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन की अपील, लेबर अड्डों पर जागरूकता एवं पंजीयन शिविर का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : उप्र.भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा लेबर अड्डों पर लगाए गए शिविरों में श्रमिकों से अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अटल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन करने का आह्वान किया गया। बोर्ड के अंतर्गत न्यूनतम तीन वर्ष की अवधि पूर्ण कर चुके बच्चों के साथ ही शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा-6 एवं कक्षा-9 में प्रवेश के लिए श्रमिकों को प्रेरित किया गया।

राजधानी में बुधवार को लगाए शिविर में अपर श्रमायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि बोर्ड की किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिक का पंजीकरण अनिवार्य है, जिसे सीएससी ई-डिस्ट्रिक्ट, ई-गवर्नेंस सेंटर अथवा बोर्ड की वेबसाइट upbocw.in के माध्यम से कराया जा सकता है। शिविरों में प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर पात्र श्रमिकों का मौके पर ही पंजीकरण एवं नवीनीकरण भी कराया गया।

उप्र.भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए राजधानी में लेबर अड्डा मोहनलालगंज, बुद्धेश्वर तथा बाराबिरवा, आशियाना में शिविर आयोजित हुए।

ये भी पढ़ें : 
सड़क सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: ब्लैक स्पॉट सुधार के लिए 7.18 करोड़ जारी, कई जिलों में होंगे चौराहा-टी जंक्शन

 

संबंधित समाचार