सख्ती के दावों के बीच यातायात नियमों का उल्लंघन, चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग, रेड लाइट और ओवरस्पीडिंग की उड़ रही धज्जियां

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : राजधानी में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए विभाग और परिवहन की ओर से लगातार सख्ती के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत नजर आ रही है।

Untitled design (66)

शहर के प्रमुख चौराहों पर वाहन चालक खुलेआम नियम तोड़ रहे हैं, जबकि मौके पर मौजूद यातायात कर्मी भी प्रभावी कार्रवाई करते नहीं दिख रहे।

Untitled design (67)

बर्लिंगटन चौराहे पर बुधवार को रेड लाइट होने के बावजूद वाहन चालक बिना इंतजार किए चारों दिशाओं से बेधड़क चौराहा पार करते नजर आए।

Untitled design (68)

जेब्रा क्रॉसिंग के आगे वाहन खड़े कर दिए गए, जिससे पैदल चलने वालों को परेशानी हुई। चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे और नियम तोड़ने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की।

Untitled design (69)

इसी तरह मेफेयर तिराहे पर भी हालात चिंताजनक रहे। अलग-अलग दिशाओं से आने वाले वाहन आपस में उलझते और टकराते दिखाई दिए।

Untitled design (72)

रॉन्ग साइड से वाहन चलाना और ओवरस्पीडिंग आम बात रही। यातायात कर्मी बैठकर पूरी घटना देखते रहे, लेकिन नियंत्रण करने की पहल नहीं की।

Untitled design (73)

सड़क सुरक्षा को लेकर हर साल चलाया जाने वाला जागरूकता माह अब केवल औपचारिकता बनकर रह गया है।

Untitled design (74)

आम नागरिकों में नियमों के प्रति जागरूकता की कमी से राजधानी की सड़कों पर उल्लंघन लगातार बढ़ रहा है, जो दुर्घटनाओं को खुला न्योता देता है।

ये भी पढ़ें : 
यूपी की बड़ी छलांग, निर्यात तैयारी सूचकांक में देश के टॉप-4 में शामिल, लैंडलॉक्ड राज्यों में मिला पहले स्थान

 

संबंधित समाचार