BBD League: विजन, लक्ष्मण सिंह, इकाना और सार स्पोर्ट्स ने दर्ज की धमाकेदार जीत

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : 21वीं बीबीडी सी डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत बुधवार को खेले गए लीग और नॉकआउट मुकाबलों में लक्ष्मण सिंह क्रिकेट क्लब, सार स्पोर्ट्स ग्रुप, इकाना रेंजर्स और विजन क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच जीत लिए।

कैप फेज-टू ग्राउंड में खेले गए लीग मुकाबले में लक्ष्मण सिंह क्रिकेट क्लब ने ज्योति क्रिकेट क्लब को छह विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्योति ने 157 रन बनाए। लक्ष्मण सिंह ने चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया। विजयी टीम की ओर से अनुराग सिंह ने नाबाद 62 रन बनाए।

डॉ. अखिलेश दास क्रिकेट ग्राउंड में सार स्पोर्ट्स ग्रुप ने आलमनगर क्रिकेट क्लब को 104 रन से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सार स्पोर्ट्स ने चार विकेट खोकर 263 रन बनाए। विशाल कुमार ने 10 चौकों की मदद से शतकीय पारी खेली और 102 रन बनाए। कुमार अभिनव ने 71 और सचिन चौहान ने 54 रन का योगदान दिया। आलमनगर पूरी टीम 159 रन पर ऑल आउट हुई।

इकाना स्टेडियम बी ग्राउंड में नॉकआउट राउंड वन मुकाबले में इकाना रेंजर्स ने प्ले फिट क्रिकेट क्लब को 13 रन से हराया। इकाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाए, जबकि प्ले फिट टीम 209 रन ही बना सकी। रंजीत ने चार विकेट लिए और सूरज मिश्रा ने 57 रन की तेजतर्रार पारी खेली।

सार क्रिकेट ग्राउंड में नॉकआउट मुकाबले में विजन क्रिकेट क्लब ने एसआरके क्रिकेट अकादमी को आठ विकेट से मात दी। एसआरके ने 208 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए विजन ने दो विकेट खोकर जीत हासिल की। टीम की जीत में शुभांकर रावत के 81 और कृष्णा यादव के 76 रन अहम रहे।

ये भी पढ़ें : 
वेटलिफ्टिंग में लखनऊ की बेटियां बनीं ओवरऑल चैंपियन, प्रतियोगिता के तीनों वर्गों में बटोरे सर्वाधिक अंक

 

संबंधित समाचार