Video : मायावती की प्रेस कांफ्रेंस में शार्ट सर्किट से कमरे में भरा धुंआ, मची अफरातफरी
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती की गुरुवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कमरे में शार्ट सर्किट के कारण अचानक धुआं निकलने लगा, जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बताया कि इससे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ तथा मायावती और सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। मायावती के जन्मदिन के अवसर पर बृहस्पतिवार को पार्टी मुख्यालय पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया था। वार्ता के अंतिम चरण में अचानक कमरे के एक बल्ब से धुआं उठने लगा।
https://twitter.com/i/status/2011700135139688619
पाल ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, ''पत्रकार वार्ता के अंतिम चरण में अचानक एक बल्ब फ्यूज हो गया, जिसकी वजह से तार में शार्ट सर्किट हो गया। तार के जलने से कमरे में थोड़ा सा धुंआ भर गया।'' उन्होंने कहा कि आग लगने जैसी कोई घटना नही हुई तथा इस शार्ट सर्किट से कोई और नुकसान नहीं हुआ। बसपा प्रमुख मायावती का आज 70 वां जन्मदिवस है। पार्टी इसे पूरे प्रदेश में जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मना रही है।
