बहराइच मेडिकल कॉलेज में मॉक ड्रिल, सिखाये गए आपदा की स्थिति में बचाव एवं नियंत्रण के गुण 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले स्थित मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को आपदा की स्थिति में बचाव एवं नियंत्रण की तैयारियों का आकलन करने के लिए एक आपदा मॉक ड्रिल/प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय आपात प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम की उपस्थिति विशेष रही।

कार्यक्रम के दौरान, टीम ने भूकंप और अग्निकांड जैसी आपदाओं के समय स्वयं और मरीजों को सुरक्षित रखने के तरीके बताए। मॉक ड्रिल का उद्देश्य वास्तविक आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को परखना और चिकित्सकों तथा कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना था। इस ड्रिल में अस्पताल के कर्मियों ने सफलता पूर्वक प्रदर्शन किया, जो उनकी तैयारियों को दर्शाता है। 

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय खत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के मॉक ड्रिल समय-समय पर आयोजित होते रहना अत्यंत आवश्यक है ताकि आपदा की स्थिति में जान-माल की हानि को रोका जा सके। उन्होंने अस्पताल प्रशासन की ओर से भविष्य में भी इसी प्रकार के मॉक ड्रिल जारी रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम.एम.एम. त्रिपाठी, नोडल अधिकारी, अस्पताल प्रबंधक रिज़वान सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : 
न्यूजीलैंड से हार पर आया गावस्कर का रिएक्शन, कहा-इतनी आसानी से कैसे जीत गए, हैरानी! 

संबंधित समाचार