UP: 1.60 लाख की चोरी का खुलासा, अंतरराज्यीय गिरोह की सदस्य गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

संभल/बहजोई। बहजोई थाना पुलिस ने 12 दिसंबर को कस्बा बहजोई के काठ बाजार में हुई 1.60 लाख रुपये की चोरी का खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय चोर गिरोह की सदस्य मध्यप्रदेश की रहने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की रकम में से 50 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा एवं क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि थाना बहजोई क्षेत्र के गांव खेतापुर निवासी जगदीश पुत्र धर्म सिंह ने 12 दिसंबर को बैंक से 1.60 लाख रुपये निकाले थे। जगदीश रकम अपनी मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखकर बाजार में सामान लेने चले गए। इसी दौरान चोरों ने डिग्गी से नकदी चोरी कर ली। घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की।

 फुटेज में आरोपी मोटरसाइकिल से रुपये निकालकर स्विफ्ट कार एमपी 39 पी 39 जेडएच 8255 में बैठकरफरार होते दिखाई दिए। ई-चालान ऐप के माध्यम से वाहन की जानकारी जुटाई गई, जिससे पता चला कि कार मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पिपलिया रसीदा निवासी विजय सिंह सिसौदिया पुत्र समंदर सिंह सिसौदिया के नाम पंजीकृत है। सर्विलांस की मदद से जांच आगे बढ़ाई गई तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान गौरव पुत्र गोविंद, रोशनी पत्नी आकाश, रेशमा पत्नी पप्पू और सन्नो पत्नी आतिश के रूप में हुई। 

सभी आरोपी कड़िया सांसी, थाना बोड़ा, जिला राजगढ़, मध्य प्रदेश के निवासी हैं। पुलिस की टीमें जहां गिरोह के लोगों को संभल व आसपास के जनपदों में तलाश रही थीं वहीं मध्यप्रदेश में भी पुलिस टीम को भेजा गया था। लगातार तलाश के बाद ही पुलिस को कामयाबी मिली। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने बताया कि पुलिस ने रकम चोरी करने की घटना में शामिल रोशनी पत्नी आकाश को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया।

बैंक से मोटी रकम निकालने वाले को निशाना बनाता था गिरोह
अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा ने बताया कि गिरोह कई प्रदेशों में सक्रिय रहकर वारदातों को अंजाम दे रहा था। पूछताछ में गिरफ्तार की गई गिरोह की सदस्य रोशनी ने बताया कि उनके गिरोह के सदस्य अलग-अलग राज्यों में जाकर बैंकों के आसपास डेरा डालते हैं। बैंक से मोटी रकम निकालने वाले लोगों की रेकी की जाती है और मौका मिलते ही चोरी को अंजाम दिया जाता है। महिला सदस्य होने के कारण उन पर किसी को शक नहीं होता। चोरी के बाद गिरोह के सदस्य तुरंत अपने घर लौट जाते हैं। रोशनी ने 22 दिसंबर को हुई 1.60 लाख रुपये की चोरी की घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसके पास से चोरी की गई रकम में से 50 हजार रुपये भी बरामद किये गये। पुलिस इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

 

संबंधित समाचार