WPL 2026 Points Table: RCB का शानदार प्रदर्शन जारी, मुंबई इंडियंस को हार से लगा बड़ा झटका

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

WPL 2026 Points Table: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे संस्करण में अब तक कुल 8 मैच पूरे हो चुके हैं। इस दौरान टॉप पोजीशन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन मिश्रित परिणामों वाला रहा है। उन्होंने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें 2 जीत और 2 हार मिली है। खासकर 15 जनवरी को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 7 विकेट से मिली करारी हार ने उनकी टॉप पोजीशन की उम्मीदों को झटका दिया।

यूपी वॉरियर्स ने दर्ज की पहली जीत 

स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम ने अब तक 2 मैच खेले और दोनों में शानदार जीत हासिल की। इस वजह से उनके पास 4 अंक हैं और नेट रन रेट +1.964 का बेहद मजबूत है, जिसके दम पर वे पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई हैं।  

दूसरी ओर, यूपी वॉरियर्स का सीजन शुरू में काफी निराशाजनक रहा था। पहले तीन मैचों में लगातार हार झेलने के बाद, उन्होंने चौथे मैच में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर अपना खाता खोला। अब उनके 4 मैचों में 2 अंक हैं, जबकि नेट रन रेट -0.906 का है।

मुंबई इंडियंस दूसरे स्थान पर, गुजरात और दिल्ली का प्रदर्शन


मुंबई इंडियंस 4 मैचों के बाद 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट +0.469 है। गुजरात जायंट्स तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 3 मैचों में 2 जीत दर्ज की है (4 अंक, नेट रन रेट +0.105)। दिल्ली कैपिटल्स चौथे स्थान पर हैं, जहां 3 मैचों में सिर्फ 1 जीत मिली है (2 अंक, नेट रन रेट -0.833)।  

यह लीग अभी शुरुआती दौर में है और हर मैच टेबल को प्रभावित कर सकता है। RCB की मजबूत फॉर्म और बेहतर NRR उन्हें फिलहाल आगे रख रहा है, जबकि MI को अब लगातार जीत की जरूरत है ताकि वे टॉप पर वापसी कर सकें।

संबंधित समाचार