लखनऊ के सीएचसी में मिलीं नमी से खराब दवाएं: रैपर खोलते ही बिखर जाती हैं गोलियां, मरीज परेशान
लखनऊ, अमृत विचार: मेडिकल कॉरपोरेशन से नमी वाली दवाएं सीएचसी पर भेजी दी गई हैं। इन दवाओं का रैपर खोलने पर वह टूटकर बिखर रही हैं। मरीज इसकी शिकायत केंद्रों पर दर्ज करा रहे हैं। सीएमओ का कहना है दवाओं में नमी की शिकायत है तो केंद्र प्रभारी पत्र भेजें तो उन दवाओं को वापस कराया जाएगा। मरीजों की ओर से कई दवाओं में नमी की शिकायत दर्ज कराई जा रही है। नमी लगी दवाओं का असर भी कम हो रहा।
मेडिकल कॉरपोरेशन से सिप्रोफ्लॉक्सीन बैच नंबर जीटी 31183 है। पेट की दवा मैट्रोनिडाजोल 400 मिग्रा है। दोनों दवाओं में नमी की शिकयत है। त्रिवेणी नगर पीएचसी पर दवा लेने गए मरीज दुर्गेश ने बताया कि डॉक्टर ने मर्ज के आधार पर दो दवाएं दी थीं। दोनों दवाओं का रैपर खोलते ही टूट रही हैं। इसकी शिकायत भी केंद्र प्रभारी से की मगर उन्होंने यही दवा आपूर्ति होने की बात कही।
मरीजों का आरोप है दवाओं को नियमित तापमान में नहीं रखा जाता है। इससे उनमें नमी आती है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है दवाओं की गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी। जांच में दवाओं में नमी मिली तो उन्हें वेयर हाउस में वापस कराया जाएगा।
