कानपुर : पांच लाख की नकदी के साथ दो शातिर गिरफ्तार, सर्राफा कारोबारी से की थी टप्पेबाजी
कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर की कर्नलगंज व सर्विलांस सेन्ट्रल जोन की टीम ने सर्राफा कारोबारी के साथ टप्पेबाजी के आरोपी दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच लाख रुपये की नगदी बरामद की। पुलिस उपायुक्त सेंट्रल अतुल श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि आगरा के निवासी देवेन्द्र गुप्ता (33) और आकाश अग्रवाल (32) को पुलिस ने गुरुवार देर रात एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच लाख रुपये की नगदी बरामद की।
गिरफ्तार बदमाशों पर आरोप है कि उन्होने कानपुर के एक प्रतिष्ठित आभूषण प्रतिष्ठान बैजनाथ ज्वैलर्स पर पिछले साल 18 अक्टूबर को चांदी की सिल्ली ली थी और बाद में सिल्ली में छेद कर उसमे रांगा और धूल भर कर इस तर्क के साथ वापस की कि उन्हे इसके एवज में सोने के सिक्के चाहिये।
उन्होने बताया कि धनतेरस के मौके पर उमड़ी भीड़ का फायदा उठाते हुये ठगों ने सर्राफ के चूना लगा दिया। मामले का पता चलते ही पुलिस सक्रिय हुयी और इस कड़ी में ठगों के गिरोह के पांच सदस्यों को धर दबोचा गया जबकि बीती रात इन दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। दोनो की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस इनके एक अन्य साथी की तलाश कर रही है।
श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश एक शातिर ठग गिरोह के सदस्य है जो सुनियोजित तरीके से आभूषणों प्रतिष्ठानो की रेकी कर उन्हे अपने जाल में फंसाता है। गिरफ्तार बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है और ये कोटा, जयपुर, ग्वालियर और दिल्ली समेत अन्य स्थानों पर ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
