लखनऊ : एएनएम भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का आक्रोश

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएससी) की एएनएम 5272 पद भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा है। सिलेबस से बाहर प्रश्न पूछे जाने का आरोप लगाते हुए 3 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने पिकअप भवन के बाहर शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया।

अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपते हुए परीक्षा निरस्त कर पुनः परीक्षा कराने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान कुछ अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास की ओर भी बढ़ गए, जिन्हें गौतमपल्ली पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया और बाद में इको गार्डन भेज दिया गया।

अभ्यर्थियों का कहना है कि एएनएम भर्ती परीक्षा 11 जनवरी को आयोजित की गई थी। परीक्षा में सामान्य ज्ञान (जीके) और कंप्यूटर विषय से 35 से 40 प्रश्न पूछे गए, जबकि आयोग द्वारा जारी आधिकारिक सिलेबस में इन विषयों का कोई उल्लेख नहीं था। इससे बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन प्रभावित हुआ। प्रदर्शन में शामिल बरेली की पिंकी और आगरा से आयी कंचन ने कहा कि उन्होंने आयोग द्वारा तय किए गए सिलेबस के अनुसार कई महीनों तक कड़ी मेहनत से तैयारी की थी। लेकिन परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न आने से उनकी मेहनत बेकार चली गई। इससे पूरी भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

उच्चस्तरीय जांच और री-एग्जाम की मांग

अभ्यर्थियों ने मांग की है कि यूपीएसएसएससी एएनएम भर्ती परीक्षा में सिलेबस से बाहर पूछे गए जीके और कंप्यूटर के प्रश्नों की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। साथ ही परीक्षा में शामिल हजारों लड़कियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को निरस्त कर जल्द से जल्द री-एग्जाम की तारीख घोषित की जाए। अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन को और तेज करने के लिए मजबूर होंगे।

संबंधित समाचार