उत्तर प्रदेश ग्रीन एनर्जी में नई उड़ान: नंदी ने गिनाईं बड़ी उपलब्धियां, कहा- सोलर नीति से लगा निवेशकों का तांता
लखनऊ, अमृत विचार : एसोचैम की ओर से एक होटल में शुक्रवार को आयोजित 5वें ग्रीन एनर्जी एंड सस्टेनेबिलिटी कॉन्क्लेव में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश ग्रीन एनर्जी और पर्यावरण-अनुकूल औद्योगिक विकास की दिशा में निरंतर अग्रसर है।
मंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार की नई सोलर नीति के जरिए नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को मजबूती मिल रही है। सोलर प्लांट स्थापना पर स्टाम्प ड्यूटी में 100 प्रतिशत छूट और 10 वर्षों तक 100 प्रतिशत विद्युत शुल्क छूट जैसे प्रोत्साहनों के कारण इस सेक्टर में बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार निवेशकों को हर स्तर पर सहयोग देने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश नई पहचान और नई धारणा के साथ राष्ट्रीय फलक पर उभरा है। यह बदलाव सक्षम नेतृत्व, दूरदर्शी नीतियों और स्पष्ट नीयत का परिणाम है। बदलते पर्यावरणीय परिदृश्य में औद्योगिक विकास का इको-फ्रेंडली होना अनिवार्य है और सरकार इसे प्राथमिकता दे रही है।
मंत्री ने 2017 से पहले की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि उस दौर में प्रदेश में निवेश और उद्योग ठप थे, जबकि आज उत्तर प्रदेश निवेश और औद्योगिक विकास का मॉडल स्टेट बन चुका है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट और उसके बाद हुई ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास इसका प्रमाण है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही लगभग 6 लाख करोड़ रुपये की और परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग होने जा रही है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण, प्रमुख सचिव कौशल विकास डॉ. हरिओम, एसोचैम के को-चेयरमैन हसन याकूब सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
