गोंडा मेडिकल कॉलेज में चूहों का वीडियो वायरल: उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लिया सख्त रुख, 7 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : गोंडा स्थित स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज के एक वार्ड में चूहों की आवाजाही से संबंधित वायरल वीडियो को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गंभीरता से लिया है। मामले की जांच के आदेश देते हुए उन्होंने एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मरीज के बेड के पास रखे स्टूल, ऑक्सीजन लाइन समेत अन्य स्थानों पर चूहों को घूमते हुए देखा जा रहा है। वीडियो को कॉलेज के एक वार्ड का बताया जा रहा है, जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है। उप मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि यह मामला अत्यंत गंभीर है। जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों को वार्डों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने, चूहों सहित अन्य जीव-जंतुओं की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय करने तथा मक्खी-मच्छरों से बचाव के इंतजाम दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं।

 

संबंधित समाचार