Bareilly : थाने पर आने वाले पीड़ितों के लिए पहले दस मिनट बहुत महत्वपूर्ण
बरेली, अमृत विचार। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत शुक्रवार को जीआईसी ऑडिटोरियम में कौशल कार्यशाला आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर जनपदों में स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों के प्रभावी संचालन, महिला अपराधों की रोकथाम और टीमों की कार्यक्षमता को और बेहतर बनाना रहा।
कार्यशाला को पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने मिशन शक्ति केंद्रों से जुड़े नोडल अधिकारियों और टीमों के कार्यों की सराहना करते हुए महिला संबंधी अपराधों में संवेदनशीलता, त्वरित कार्रवाई और समन्वित प्रयासों पर जोर दिया। महिला सुरक्षा को शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में बताते हुए उन्होंने मिशन शक्ति केंद्रों को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर मिशन शक्ति केंद्रों की स्थापना काफी कारगर साबित हुई है। यहां सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण कारक संवाद और संवेदनशीलता है। यहां आने वाले पीड़ितों के लिए पहले दस मिनट बहुत महत्वपूर्ण हैं।
उनकी बात गंभीरता से सुनकर उनका समाधान करें। इसके सार्थक परिणाम भी देखने को मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन रमित शर्मा, मंडलायुक्त बरेली भूपेंद्र एस चौधरी और पुलिस उप महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी ने कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति केंद्र केवल शिकायत दर्ज करने का माध्यम नहीं, बल्कि पीड़िता के लिए एकल संपर्क बिंदु के रूप में कार्य करें, जहां उसे परामर्श, कानूनी सहायता, चिकित्सा सहयोग और पुनर्वास तक हर स्तर पर मदद मिले।
कार्यशाला में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की अपर पुलिस महानिदेशक पद्मजा चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विवेचना, संवाद कौशल और व्यावहारिक पुलिसिंग पर जानकारी दी। चारों जनपदों के मिशन शक्ति नोडल अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों और प्रगति का प्रस्तुतीकरण किया। विभिन्न विशेषज्ञों ने पारिवारिक विवाद समाधान, क्लीनिकल साइकोलॉजी, मेडिकल ज्यूरिसप्रुडेंस और महिला अपराधों की मानक विवेचना प्रक्रिया पर व्याख्यान दिए।
जनपद बरेली के कोतवाली, फरीदपुर, बहेडी, जनपद बदायूं के दातागंज, सहसवान, जनपद पीलीभीत के सनुगढी, अमरिया, जहानाबाद जनपद शाहजहांपुर के आरसीमिशन, जलालाबाद, सिधौली के मिशन शक्ति केंद्र की टीम के उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया। आंवला परिवार परामर्श केंद्र के परामर्शदाताओं तथा अतिथि वक्ताओं को सम्मानित किया गया। समापन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली अनुराग आर्य ने सभी प्रतिभागियों और वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पीलीभीत के एसपी अभिषेक यादव समेत अन्य जिलों के अफसर एवं मिशन शक्ति केंद्र की टीमें मौजूद रहीं।
