Bareilly : सामूहिक धर्म परिवर्तन की दी चेतावनी, मिनटों में निपट गया 70 साल पुराना मंदिर का विवाद
बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर के भूड़ इलाके में लंबे समय से चले आ रहे संतोषी माता मंदिर के निर्माण का विवाद शुक्रवार को निपट गया। कुछ दबंग तत्वों के कारण 70 साल पुराने इस मंदिर पर का निर्माण कार्य लगातार बाधित हो रहा था। यह विवाद सुबह उस वक्त चरम पर पहुंच गया था, जब इलाके के करीब 50 हिंदू परिवारों ने सामूहिक रूप से धर्म परिवर्तन करने का एलान कर दिया।
प्रेमनगर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार और चौकी इंचार्ज मो. सरताज ने इसकी जानकारी मिलने पर दोनों पक्षों को मौके बुलाकर बातचीत करवाई और आपसी सहमति से विवाद का समाधान करा दिया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में ही मंदिर परिसर में विधिवत भूमि पूजन कराकर निर्माण कार्य की शुरुआत करवाई गई।
प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने स्पष्ट किया कि मंदिर निर्माण को लेकर अब किसी तरह का विवाद नहीं है और सभी पक्ष सहमत हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार इलाके पर नजर बनाए रखेगी, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की तनाव की स्थिति पैदा न हो। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर समय रहते पुलिस हस्तक्षेप न करती, तो विवाद कहीं और गंभीर रूप ले सकता था।
