गोंडा : बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में गुम हुआ बैग पुलिस ने लौटाया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। छपिया थाना क्षेत्र के स्वामी नारायण छपिया गांव के रहने वाले आदर्श कुमार पाण्डेय का बैग शनिवार को यात्रा के दौरान ट्रेन में छूट गया। आदर्श ने बताया कि शनिवार को वह मसकनवा से गोंडा जाने के लिए ट्रेन संख्या 15203 बरौनी–लखनऊ एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सवार हुए थे।

गोंडा में उतरने के बाद फमका बैग खो गया। बैग में डेल कंपनी का लैपटॉप तथा महत्वपूर्ण शैक्षणिक प्रमाण पत्र थे। उन्होने तत्काल इसकी सूचना जीआरपी को दी। सूचना पर जीआरपी की एंटी क्राइम टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन गोण्डा के प्लेटफॉर्म संख्या 04/05 के पश्चिमी छोर से गुम हुआ बैग बरामद कर लिया।

बरामद बैग को यात्री आदर्श कुमार पाण्डेय को सुरक्षित रूप से सुपुर्द कर दिया गया। जीआरपी पुलिस की तत्परता, कार्यशैली और व्यवहार से प्रभावित होकर यात्री ने पुलिस टीम की प्रशंसा की।

संबंधित समाचार