UP SIR : मतदाताओं को आखिरी मौका, बूथ पर मतदाता सूची में चेक करें अपना नाम
लखनऊ, अमृत विचार : राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 18 जनवरी रविवार को एक बार फिर से सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा अपने मतदेय स्थलों (बूथों) पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्रकाशित मतदाता सूची उपलब्ध रहेगी।
मतदाता सूची में छूट हुए मतदाताओं के नाम पढ़कर सुनाए जाएंगे साथ ही सूची से नाम हटाए जाने के कारण से भी अवगत कराएंगे। अगर, किसी का नाम गलती से छूट गया है तो घोषणा पत्र के साथ फार्म 6 भरकर बीएलओ को उपलब्ध करा दे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फार्म 6 बीएलओ को देने के अलावा ईसीआईएनईटी या voters.eci.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। प्रकाशित मतदाता सूची में अंकित अपनी जानकारी में त्रुटि को सुधारने के लिए फॉर्म 8 भरे। मतदाता किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 पर भी संपर्क कर सकते है।
