UP: बरेली में बनेगी राज्य की पहली इंडस्ट्रियल टाउनशिप- मणिकंदन 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखनऊ, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण राज्य का ऐसा पहला विकास प्राधिकरण है, जो विश्वस्तरीय इंडस्ट्रियल टाउनशिप डेवलप करने की दिशा में बढ़ चला है। इस टाउनशिप में उद्यमियों को फ्री होल्ड प्लाट के साथ-साथ पानी, बिजली, सीवर, पार्किंग, सोलर और पाइप के जरिये गैस कनेक्शन उपलब्ध होंगे। यह पहली टाउनशिप होगी, जिसमें उद्यमी को एनओसी के लिए किसी भी विभाग के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मणिकंदन ए ने इंडिया फूड एक्सपो-2026 में बताया कि बरेली विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर इंडस्ट्रियल टाउनशिप में जाते ही एनओसी का एक ऐप मिलेगा। इसी ऐप पर जाकर एनओसी के लिए एप्लाई करना होगा। एप्लाई करने के 15 दिन के भीतर सम्बंधित विभाग एनओसी जारी कर देगा।

टाउनशिप से 20 मिनट की दूरी पर है गंगा-एक्सप्रेस वे
उन्होंने बताया कि बरेली में इंडस्ट्रियल टाउनशिप ऐसी जगह पर विकसित की जा रही है, जहां से 20 मिनट में गंगा एक्सप्रेस वे पर पहुंचा जा सकता है। यह टाउनशिप लखनऊ-दिल्ली हाइवे को 35 मीटर चौड़ी सड़क से जोड़ेगी। इस टाउनशिप में 500 से 5000 वर्गफुट के प्लाट मिलेंगे। प्राधिकरण से नक्शा पास कराने की फीस 1510 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से अदा करना होगा। नक्शा पास होने के बाद प्राधिकरण सभी विभागों से एनओसी दिलाएगा।

इंडस्ट्रियल टाउनशिप के लिए बरेली सबसे अच्छी जगह
प्राधिकरण उपाध्यक्ष मणिकंदन ए ने बताया कि अगले 15 से 20 दिन में इस इंडस्ट्रियल टाउनशिप की घोषणा कर दी जायेगी। अगले 3 से 4 महीने में प्लाट आवंटन का काम शुरू हो जाएगा। अगले 20 से 25 साल में उत्तर प्रदेश देश की इंडस्ट्रियल कैपिटल होगा। उन्होंने कहा इंडस्ट्रियल टाउनशिप के लिए बरेली सबसे अच्छी जगह इसलिए है कि यहां से ''उत्तर प्रदेश'' और ''भारत'' दोनों की ''राजधानी'' बराबर दूरी पर है और दोनों स्थानों पर साढ़े 3 से 4 घंटे में पहुंचा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि इस इंडस्ट्रियल टाउनशिप का विकास इस तरह से किया जा रहा है कि हर प्लाट के सामने 18 मीटर चौड़ी सड़क होगी। उन्होंने कहा कि उद्यमी आयें और अपने सुझाव दें। हम हर सुझाव पर विचार करेंगे। जो सुझाव भी टाउनशिप को और बेहतर बना सकते हैं उसे योजना में शामिल किया जाएगा।

टाउनशिप का अलग होगा बिजली सब स्टेशन
उपाध्यक्ष ने बताया कि इस इंडस्ट्रियल टाउनशिप के लिए बिजली विभाग का अलग सब स्टेशन भी स्थापित किया जाएगा, ताकि उद्यमियों को बिजली की समस्या से न जूझना पड़े। उन्होंने बताया कि उद्यमी को जिस दिन प्लाट एलाट हो जाएगा, उसी दिन से उसकी किस्तें शुरू हो जायेंगी।

संबंधित समाचार