कानपुर : मंत्री राकेश सचान की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे सीएम योगी व पूर्व राष्ट्रपति कोविंद
कानपुर। मंत्री राकेश सचान की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए शहर में कई वीआईपी का दौरा रविवार को लगा रहा। प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सीएसए विश्वविद्यालय में बने हेलीपैड पहुंचे। इस दौरान उनके साथ मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और मुख्यमंत्री का सलाहकार अवनीश अवस्थी भी रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कभी शहर आगमन हुआ।
मुख्यमंत्री और पूर्व राष्ट्रपति के स्वागत के लिए महापौर प्रमिला पांडे, सांसद रमेश अवस्थी, विधायक सुरेंद्रमैथानी, राहुल सोनकर व भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।हेलीपैड पर ही मुख्यमंत्री ने सभी नेताओं के साथ बातचीत कर शहर का हाल जाना। मुख्यमंत्री के स्वागत के बाद सभी विधायक और भाजपा नेताओं ने पूर्व राष्ट्रपति का भी स्वागत किया।
