Bareilly: अमानवीयता...दलित युवक को उस्तरा से किया गंजा, मूंछे भी कर दीं साफ
बरेली, अमृत विचार। उधार के पैसे मांगे तो दबंगों दलित युवक के साथ अमानवीयता की हदों को पार कर दिया। युवक को उस्तरा न सिर्फ गंजा किया गया, बल्कि मूंछे भी साफ कर दी गई। पूरे मामले से जुड़ा वीडियो भी सामने आया। अब दलित युवक की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
मामला करीब एक माह पुराना है, बहेड़ी के ग्राम गुरसौली निवासी पप्पू दिवाकर ने पुलिस को बताया कि वह पिछले तीन माह से अपने परिचित चंद्रसेन निवासी ग्राम गेला टांडा थाना नवाबगंज के यहां रह रहा था। करीब एक महीना पहले चंद्रसेन के बेटे पप्पू व गोधन ने अपने चार पांच अज्ञात साथियों के साथ मिलकर न सिर्फ उसकी पिटाई की बल्कि गालियां देते हुए जातिसूचक शब्द बोले। उसको सिर से गंजा करके भौंह व मूंछे भी उस्तरा से साफ कर दीं। जिसका वीडियो भी मौजूद है।
दलित युवक ने आरोप लगाया कि चंद्रसेन ने ट्रैक्टर खरीदने के लिए उससे 4.50 लाख रुपये लिए थे, मांगने पर चंद्रसेन ने रुपये देने से इन्कार कर दिया। अब वह जान से मारने की धमकी दे रहा है। युवक की तहरीर पर पुलिस ने चंद्रसेन, पप्पू व गोधन समेत 4 से 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
