Khosla Ka Ghosla 2: फिल्म सीक्वल होगा शानदार, अनुपम खेर ने दिया बड़ा अपडेट, शूटिंग को किया पूरा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि उनकी सुपरहिट फिल्म 'खोसला का घोसला' का सीक्वल शानदार होगा। अनुपम खेर अपनी आने वाली फिल्म 'खोसला का घोसला 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म वर्ष 2006 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म खोसला का घोसला की सीक्वल है। अनुपम खेर ने फिल्म खोसला का घोसला 2 के बारे में एक अपडेट दी है और टीम का शुक्रिया अदा किया है। 

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने फिल्म 'खोसला का घोसला 2' के सेट की झलकियां दिखाई हैं। अनुपम खेर वीडियो में अपने पसंदीदा किरदार 'खोसला' के रूप में नजर आ रहे हैं। उनके साथ रणवीर शौरी, किरण जुनेजा और परवीन डबास भी हैं। एक क्लिप में अनुपम खेर अपने साथी कलाकारों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। 

अनुपम खेर ने पोस्ट में लिखा 'मैंने 'खोसला का घोसला 2' का 90 प्रतिशत हिस्सा पूरा कर लिया है। मेरा दिल शुक्रगुजार है। यह थका देने वाला लेकिन रोमांचक अनुभव था। फिल्म का सीक्वल शानदार होगा। सभी कलाकार, सभी टेक्नीशियन, राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और यूनिट मेंबर्स का धन्यवाद। आपसे दोबारा मिलने का इंतजार रहेगा। बाकी शूटिंग के लिए शुभकामनाएं।' 

ये भी पढ़ें : 
स्प्रिंग सीजन 2026: फैशन विजन, रंगों की अभिव्यक्ति और नई सोच

संबंधित समाचार