ICC ODI Rankings Update: न्यूजीलैंड से सीरीज हारने के बाद जानें क्या है भारत का हाल, ये है रैंकिंग लिस्ट
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का फैसला हो चुका है। न्यूजीलैंड ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली, लेकिन आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया अभी भी नंबर 1 की कुर्सी पर मजबूती से काबिज है। हालांकि, इस हार ने भारत की स्थिति को काफी नाजुक बना दिया है और अब टॉप पर बने रहना चुनौतीपूर्ण हो गया है।
रेटिंग में क्या हुआ बदलाव?
आईसीसी ने 18 जनवरी 2026 को जारी अपडेटेड वनडे रैंकिंग में भारत की रेटिंग 121 से घटकर 119 हो गई है। यानी सीरीज में दो मैच हारने से टीम को कुल 2 रेटिंग पॉइंट्स का नुकसान हुआ। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की रेटिंग 113 से बढ़कर 114 पहुंच गई।
अब दोनों टीमों के बीच सिर्फ 5 रेटिंग पॉइंट्स का अंतर बचा है। यानी अगर न्यूजीलैंड लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही तो भारत का नंबर 1 का ताज छिन सकता है।
अगले वनडे मैच कब?
भारतीय टीम को अब वनडे फॉर्मेट में अगला बड़ा असाइनमेंट जुलाई 2026 में मिलेगा, जब टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। उसके बाद ही रैंकिंग में बड़ा उलटफेर संभव है।
फिलहाल राहत की बात यह है कि फरवरी-मार्च में टी20 विश्व कप होने वाला है, इसलिए वनडे रैंकिंग में अगले कुछ महीने स्थिर रहने की संभावना है।
टी20 रैंकिंग में भी भारत नंबर 1
टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टीम इंडिया पहले स्थान पर बनी हुई है। हालांकि, अब नजरें पूरी तरह आगामी टी20 विश्व कप पर टिकी हैं, जहां सभी टीमों की असली परीक्षा होगी। मार्च 2026 में विश्व विजेता का फैसला होगा और उसी के आधार पर टी20 रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
संक्षेप में: सीरीज हार के बावजूद भारत ODI में टॉप पर है, लेकिन न्यूजीलैंड काफी करीब आ चुकी है। अब टीम इंडिया के लिए हर मैच बहुत अहम होने वाला है!
