Joy Awards 2026: रियाद में शाहरुख ने प्रशंसकों का दिल जीता, अवार्ड शो के रेड कार्पेट का दिखा जलवा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

रियाद। हिंंदी फिल्मों के सुपरस्टार शाहरुख खान ने रियाद में 'जॉय अवार्ड्स 2026' में अपनी शानदार मौजूदगी से सबका ध्यान खींचा, जहां वह रेड कार्पेट पर अपना खास आकर्षण और आसान स्टाइल लेकर पहुंचे। सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में 'पठान' स्टार ने इस बड़े आयोजन का हिस्सा बनने पर खुशी का इजहार किया और सऊदी अरब के लिए अपना प्यार लुटाया। 

शाहरुख ने अपनी पिछली यात्राओं के बारे में बताते हुए कहा कि यह देखना बहुत अच्छा लगा कि कोई आयोजन इतने सालों में कैसे बड़ा होता है और कहा कि यह 'और भी खूबसूरत' लगा और 'यहां फिर आना और भी अच्छा लगा।' अभिनेता ने प्रशंसकों से मिल रहे प्यार के बारे में भी दिल से बात की। उन्होंने अपने स्वागत को 'शानदार' बताते हुए कहा कि यह जानकर बहुत खुशी और सम्मान महसूस होता है कि सऊदी अरब में लोग उनके काम की तारीफ करते हैं। 

उन्होंने लोगों के प्यार, मेहरबानी और मेहमाननवाजी की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें सच में वहां रहना बहुत अच्छा लगा। यह याद करते हुए कि उन्होंने पहले सऊदी अरब में अपनी एक फिल्म की शूटिंग की थी, शाहरुख ने वापस लौटने की इच्छा शेयर की। इस बार काम के लिए नहीं बल्कि आराम के लिए। 

उन्होंने देश की जगहों, संस्कृति, लोगों और खाने की बहुत सराहना की, और बताया कि अपनी पिछली यात्रा के दौरान उन्होंने वहां लगभग 12 दिन बिताए थे अब उन्हें एक अच्छी छुट्टी के लिए वापस आने की उम्मीद है। 

उल्लेखनीय है कि शाहरुख खान 2026 जॉय अवॉर्ड्स में शामिल होने वाले कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों में से एक थे, जिनमें मिली बॉबी ब्राउन, कैटी पेरी और स्क्विड गेम स्टार्स ली जंग-जे और ली ब्युंग-हुन शामिल थे। शाहरुख ने इस मौके के लिए मैचिंग ट्राउजर के साथ ब्लैक ब्लेजर पहनकर ऑल-ब्लैक लुक चुना।

ये भी पढ़ें :
गांधी टॉक्स पर प्रियंका चोपड़ा ने किया कमेंट, बहन की फिल्म को बताया Amazing

 

संबंधित समाचार