बहराइच की बदलेगी तस्वीर, 11 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम और मिनी स्टेडियम का होगा निर्माण

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बहराइचः उत्तर प्रदेश के बहराइच जिला के अंतर्गत पयागपुर विकासखंड में युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्यारह ग्राम पंचायतों में आंबेडकर ओपन जिम पार्क तथा कुछ गांवों में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है।

यह कार्य जिलाधिकारी डॉ. अक्षय कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर प्रारंभ किया गया है। खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) अजय प्रताप सिंह ने बताया कि ओपन जिम पार्कों के निर्माण से ग्रामीण युवाओं को व्यायाम और स्वास्थ्य सुधार की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इसे पयागपुर क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है, जो युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने में सहायक सिद्ध होगी।

उन्होंने बताया कि पयागपुर विकासखंड की बनकटा, चंदापुर, उधरना ठकुराइन, ऐलो, सरसा, वीरपुर, शिवदहा, त्रिकोलिया, सुमेरपुर और कोडरीताल सहित कुल ग्यारह ग्राम पंचायोतों में ओपन जिम पार्क के लिए भूमि चिन्हित कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में सेवड़ा, शिवदहा, बनकटा, सोहरियावा और वीरपुर में मिनी स्टेडियम के निर्माण की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। इन मिनी स्टेडियमों से युवाओं के शारीरिक के साथ-साथ मानसिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्रों को एक नई पहचान मिलेगी। बीडीओ अजय प्रताप सिंह ने यह भी बताया कि सभी विकास कार्यों की समय-समय पर निगरानी की जा रही है और कुछ ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। 

संबंधित समाचार