बाराबंकी में पति ने दिया तीन तलाक...हलाला का दबाव, महिला ने लगाए गंभीर आरोप
बाराबंकी, अमृत विचार। दहेज उत्पीड़न के दो मामलों में विवाहिताओं ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक प्रकरण में पति की ओर से तीन तलाक दिए जाने के बाद अब हलाला का दबाव बनाया जा रहा तो दूसरे मामले में पति के किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध के आरोप लगे हैं।
लोनीकटरा थाना क्षेत्र के ग्राम हिम्मतपुर मजरे सोनिकपुर के रहने वाले अब्दुल सत्तार की पुत्री साहिबा बानो ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व त्रिवेदीगंज निवासी मुनीर अहमद पुत्र वशीर अहमद के साथ हुई थी। शादी के बाद एक बेटी के जन्म के बाद से ही ससुराल में मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
ससुराल पक्ष द्वारा उसके पिता से एक लाख रुपये नकद व सोने की चैन की मांग की जा रही थी। मांग पूरी नहीं हो सकी तो 24 दिसंबर 2025 की शाम उसके साथ मारपीट की तथा घर से निकाल दिया। आरोप है कि उसी दिन पति ने उसे तीन तलाक दे दिया और अब हलाला का दबाव भी बनाया जा रहा है।
शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत माेहल्ला रसूलपुर के रहने वाले नित्यानंद तिवारी की पत्नी रिंकी मिश्रा का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति द्वारा लगातार दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। उसके पति का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध है।
जब उसने विरोध किया तो उसे धमकी दी गई। बताया कि बीएड के बाद वह नौकरी की तैयारी करना चाहती है, लेकिन पति और उसका परिवार उसकी तैयारी में बाधा डालते हैं, जिससे उसका भविष्य खराब हो रहा है। यहह भी आरोप है कि पति के साथ उसका मंझिला भाई सुधीर कुमार तिवारी, रामानंद तिवारी और सास मिलकर उसके साथ मारपीट करते हैं।
