शीतकालीन अवकाश के बाद नदारद मिले शिक्षक.... तो कटेगा वेतन, विद्यालयों का औचक निरीक्षण करेंगे अधिकारी
लखनऊ, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश के बाद नदारद रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी। शिक्षक कक्षाओं में उपस्थित न पाए गए तो उनका वेतन काटा जाएगा और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा अधिकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण करेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवकाश के बाद बिना पूर्व अनुमति अनुपस्थित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार, अवकाश के बाद कुछ शिक्षक समय पर विद्यालय नहीं पहुंचे, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। इसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे विद्यालय खुलने के पहले दिन से शिक्षकों की उपस्थिति पर कड़ी नजर रखें। विद्यालयों का भौतिक निरीक्षण किया जाएगा और हाजिरी सुनिश्चित की जाएगी।
जो शिक्षक बिना वैध कारण या स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थित पाए जाएंगे, उनके अनुपस्थित दिवस का वेतन काटा जाएगा। साथ ही बार-बार लापरवाही करने वाले शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। विभाग की सख्ती के बाद शिक्षकों में हलचल तेज हो गई है। शिक्षक संगठनों का कहना है कि वैध कारण से अनुपस्थित शिक्षक को पहले सूचना देने का अवसर मिलना चाहिए।
