अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लखनऊ के मॉडल में बढ़ी रुचि...ब्राजील मेयर रोमिन्हो बोले 'मुस्कुराइए हम लखनऊ में हैं', नगर निगम के कार्यों को सराहा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश और खासकर नगर निगम लखनऊ के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण रहा, जब ब्राजील के साओ पाओलो राज्य के पिकेटे शहर के मेयर रोमिन्हो अपने उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ राजधानी पहुंचे। यहां नगर निगम लखनऊ के नवाचारपूर्ण और सतत विकास कार्यों का अध्ययन किया ताकि पिकेटे और लखनऊ एक-दूसरे के अनुभवों से सीख सकें। उन्होंने महापौर और नगर निगम की टीम को ब्राजील आने का औपचारिक आमंत्रण भी दिया। लखनऊ नगर निगम के कार्यों की सराहना करते हुए प्रतिनिधिमंडल से रोमिन्हो ने कहा ''मुस्कुराइए हम लखनऊ में हैं''।

मेयर रोमिन्हो के साथ प्रतिनिधिमंडल मंडल में इंडो-ब्राजीलियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पाउलो अजेवेदो, पिकेटे सिटी कॉर्पोरेशन के सिटी काउंसलर कार्लोस पोर्टो व एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी जूलियो एनकार्नासाओ भी उपस्थित रहे। सभी का लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में महापौर सुषमा खर्कवाल एवं नगर आयुक्त गौरव कुमार ने स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान रोमिन्हो ने अपने शहर पिकेटे में कराए गए विकास कार्य, स्मार्ट सिटी पहल और आधुनिक तकनीकों की प्रस्तुति दी। 

इसके बाद नगर निगम लखनऊ द्वारा किए गए विकास कार्यों पर आधारित एक लघु फिल्म दिखाई गई। फिल्म में यूपी दर्शन पार्क, प्रेरणा स्थल, शिवरी प्लांट, सीएनडी वेस्ट प्लांट, पीसीटीएस-एफसीटीएस प्रणाली तथा वेंडिंग जोन जैसी प्रमुख परियोजनाओं की जानकारी दी गई, जिसे देखकर प्रतिनिधिमंडल काफी प्रभावित नजर आया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष चरनजीत गांधी, उपनेता पार्षद दल भाजपा सुशील तिवारी ‘पम्मी’, कार्यकारिणी सदस्य/पार्षद गौरी सांवरिया आदि उपस्थित रहे।

यूपी दर्शन पार्क देखा, कूड़े के पहाड़ पर बना प्रेरणा स्थल देख आश्चर्यचकित

ब्राजील के प्रतिनिधिमंडल ने यूपी दर्शन पार्क का भ्रमण किया। झांसी का किला, ताजमहल, बांके बिहारी मंदिर और राम मंदिर के भव्य प्रतिरूपों को देखकर अतिथियों ने प्रशंसा की। इसके पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने प्रेरणा स्थल का अवलोकन किया। यह जानकर वे आश्चर्यचकित रह गए कि जहां आज प्रेरणा स्थल बना है, वहां कभी कूड़े का पहाड़ हुआ करता था। म्यूजियम में लगी स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरों और लघु फिल्म ने अतिथियों को विशेष रूप से प्रभावित किया।

मॉडलों को अपने शहर में अपनाने पर करेंगे विचार

दौरे के अंतिम चरण में प्रतिनिधिमंडल ने शिवरी प्लांट का निरीक्षण किया। यहां नगर निगम प्रशासन और प्लांट प्रबंधन द्वारा कूड़ा निस्तारण की पूरी प्रक्रिया का प्रेजेंटेशन दिया गया। आधुनिक तकनीक से हो रहे अपशिष्ट प्रबंधन को प्रत्यक्ष रूप से दिखाया गया। रोमिन्हो ने कहा, लखनऊ नगर निगम ने जिस तरह कूड़ा निस्तारण, सार्वजनिक स्थलों के विकास और विरासत संरक्षण का कार्य किया है, वह हमारे लिए प्रेरणादायक है। हम इन मॉडलों को अपने शहर में अपनाने पर विचार करेंगे। महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा, नगर निगम लखनऊ द्वारा किए गए विकास कार्य आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं।

संबंधित समाचार