प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़ा कदम: आगरा-अलीगढ़ मंडलों में बनेंगे सर्जिकल प्रैक्टिस के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़, गुणवत्तापूर्ण एवं जवाबदेह बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। आगरा और अलीगढ़ मंडलों में सर्जिकल प्रैक्टिस के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जाएंगे। यह निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित कुमार घोष ने मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान दिए।

आगरा मंडलायुक्त कार्यालय से बुधवार को आयोजित वर्चुअल बैठक में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि एस.एन. मेडिकल कॉलेज के सहयोग से दोनों मंडलों में एक-एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विकसित किया जाएगा, जिससे सर्जिकल प्रशिक्षण एवं उपचार की गुणवत्ता में सुधार होगा। उन्होंने सभी स्वास्थ्य इकाइयों में एंटी-रेबीज और एंटी-स्नेक वेनम समेत आवश्यक दवाओं की शत-प्रतिशत उपलब्धता रखने के निर्देश दिए। साथ ही कैंसर की स्क्रीनिंग, पहचान और उपचार को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।

बैठक में एनएचएम की मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने कहा कि गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मानव संसाधन की दक्षता और जवाबदेही जरूरी है। बैठक में स्वास्थ्य महानिदेशक समेत वरिष्ठ अधिकारी, दोनों मंडलों के मंडलीय अपर निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :
आज अयोध्या आएंगे लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, रामलला के करेगें दर्शन  

 

संबंधित समाचार