Bareilly : युवक की हत्या का आरोपी लकी लभेड़ा मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तारी के लिए परिजनों ने दिया था धरना
बरेली, अमृत विचार। उधार के रुपये मांगने पर एक युवक से मारपीट की गई थी। जिसमें उसकी उपचार के दौरन मौत हो गई थी। बुधवार को युवक का पोस्टमार्टम होने के बाद परिवार के लोगों ने पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम हाउस के बाहर सड़क पर शव रखकर जाम लगाकर नारेबाजी की थी। उसके बाद एसएसपी ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। गुरुवार की सुबह बिथरी चैनपुर पुलिस ने एक आरोपी की घेराबंदी की। जिसमें आरोपी ने फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जबकि गोली लगने से एक सिपाही भी घायल हो गया।
बारादरी थाना क्षेत्र के डोहरा निवासी पप्पू ने 14 जनवरी को उसके बेटे राहुल के साथ उधार के रुपये मांगने पर लकी लभेड़ा, . भीमा और आकाश ठाकुर ने मारपीट की थी। जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया था। बिथरी चैनपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। परिवार के लोगों ने राहुल को उपचार के लिए रामपुर गार्डन स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार को राहुल की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। बुधवार की दोपहर को राहुल का पोस्टमार्टम होने के बाद परिवार के लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया था। परिजनों का आरोप था कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की जगह उन पर समझौते के लिए दबाव बना रही थी।
पुलिस की इसी ढुलमुल कार्यप्रणाली से नाराज होकर लोगों ने हंगामा किया था। हंगामा और प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी से कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट तलब कर ली। उन्होंने जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का निर्देश दिए थे। गुरुवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा रामगंगानगर परियोजना पंचवटी एनक्लेव सेक्टर 11 में आरोपी लकी लभेड़ा की घेराबंदी की गई तो आरोपी द्वारा पुलिस के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जिसमें आरक्षी अक्षय तोमर घायल हो गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी लकी लभेड़ा के दोनो पैरो में गोली लगने से घायल हो गया।
आरोपी के कब्जे से 1 तमंचा,1 खोखा कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक सफेद रंग की अपाचे मोटर साईकिल बरामद हुई है। उसके बाद आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमे दबिश दे रही है। पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि उत्तरी बिथरी चैनपुर पुलिस ने मुठभेड़ में लकी लभेड़ा को दोनों पैर में गोली लगी है। आरोपी की तरफ से हुई फायरिंग में एक सिपाही भी घायल हुए है। इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। घायल सिपाही और आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
