क्या नर्स करेंगी सिजेरियन ? नर्सों को मिला सिजेरियन कराने का लक्ष्य, नहीं किया तो कटेगा वेतन

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार : भदोही जनपद के ज्ञानपुर स्थित महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में नर्सिंग अधिकारियों को सिजेरियन ऑपरेशन कराने का लक्ष्य दिए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश ने कड़ा विरोध जताया है। संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने गुरुवार को स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्र भेजकर सीएमएस के आदेश को तत्काल निरस्त कराने की मांग की है।

अशोक कुमार ने पत्र में आरोप लगाया है कि महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के सीएमएस ने नर्सिंग अधिकारियों (नर्सों) को वर्ष 2025-26 में प्रति नर्स पांच-पांच सिजेरियन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जबकि सिजेरियन ऑपरेशन करना पूरी तरह डॉक्टरों के अधिकार क्षेत्र में आता है। ऐसे में नर्सों से इस तरह की अपेक्षा करना न केवल नियम विरुद्ध है, बल्कि अव्यावहारिक भी है।

संघ का आरोप है कि 19 जनवरी को कलेक्ट्रेट में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में वर्ष 2025-26 में कुल 27 सिजेरियन होने का जिम्मा चार नर्सों पर डाल दिया गया। बैठक में कथित तौर पर नर्सों को दोषी ठहराते हुए वेतन में कटौती करने और एसीआर में प्रतिकूल टिप्पणी दर्ज कराने की चेतावनी भी दी गई।

राजकीय नर्सेज संघ ने इस आदेश को एकपक्षीय और मानसिक उत्पीड़न करार देते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक से मांग की है कि सीएमएस के आदेश को तत्काल निरस्त कराया जाए। साथ ही भविष्य में इस तरह के आदेश जारी न किए जाएं, जिससे नर्सिंग स्टाफ पर अनावश्यक दबाव न बने।

ये भी पढ़ें : Republic Day 2026 :  'फुल ड्रेस रिहर्सल' के मद्देनजर दिल्ली में रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट,  बंद रहेगा विजय चौक–इंडिया गेट

संबंधित समाचार