प्रधानमंत्री मोदी ने की ब्राजील के राष्ट्रपति से बात : ग्लोबल साउथ के हितों समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा से बातचीत की और इस बात पर जोर दिया कि 'ग्लोबल साउथ' के साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए घनिष्ठ सहयोग आवश्यक है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वह जल्द ही भारत में, ब्राजील के राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।

मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''राष्ट्रपति लूला से बात करके खुशी हुई। हमने भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी में प्रगति की समीक्षा की, जो आने वाले वर्ष में नयी ऊंचाइयों को छूने वाली है।'' उन्होंने कहा, ''ग्लोबल साउथ के साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए हमारा घनिष्ठ सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैं जल्द ही, भारत में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं।'' 'ग्लोबल साउथ' से तात्पर्य विकासशील और अल्प विकसित देशों का समूह है।

 फरवरी 2026 में भारत आएंगे राष्ट्रपति लूला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला फरवरी 2026 में भारत का दौरा करेंगे। दोनों पक्ष इस यात्रा को द्विपक्षीय संबंधों में एक ‘प्रमुख मील का पत्थर’ मान रहे हैं। लूला ने पिछले साल अगस्त में ही पुष्टि कर दी थी कि वह 2026 की शुरुआत में भारत की राजकीय यात्रा करेंगे। कूटनीतिक जानकारों का मानना है कि इस यात्रा के दौरान भारत और ब्राजील मिलकर अमेरिका के टैरिफ वॉर का जवाब देने के लिए कोई बड़ा आर्थिक समझौता या साझा रणनीति घोषित कर सकते हैं।

 

संबंधित समाचार