विकसित भारत की दिशा में शहरों की महत्वपूर्ण भूमिका, इंफ्रास्ट्रक्चर पर किया जा रहा भारी निवेश : PM मोदी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

तिरुवनंतपुरम: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि देश के विकास में शहरों की महत्वपूर्ण भूमिका है और उनकी सरकार ने शहरी अवसंरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर) के विकास में भारी निवेश किया है। पीए मोदी ने यहां केरल के विकास के लिए कई परियोजनाओं को शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष राजीव चन्द्रशेखर भी उपस्थित थे। 

पीएम मोदी ने कहा, "विकसित भारत के निर्माण के काम में पूरा देश लगा हुआ है। हमारे शहरों ने इस विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। पिछले 11 वर्षों में हमारी सरकार ने शहरी अवसंरचना पर बड़ा निवेश किया है। प्रधानमंत्री ने केरल को जोड़ने वाली तीन अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार संपर्क सुविधाओं, विज्ञान एवं नवाचार तथा स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी बहुत अधिक निवेश कर रही है। उन्होंने कहा कि केरल में वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के नये नवाचार केन्द्र का आज लोकार्पण, मेडिकल कॉलेज में रेडियो शल्यक्रिया केन्द्र की शुरुआत से केरल को विज्ञान, नवाचार और स्वास्थ्य सुविधाओं का केन्द्र बनने में मदद मिलेगी। उन्होंने विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए केरल समेत सभी राज्यों के विकास को महत्वपूर्ण बताया।

प्रधानमंत्री ने मेहनतकश लोगों और गरीबों की मदद के लिए अपने सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुये आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये तक के इलाज के लिस मुफ्त बीमा सुविधा, महिलाओं के लिए मातृवंदना योजना, रेहडी पटरी पर काम करने वाले लोगों के लिए स्वनिधि योजना का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने 12 लाख रुपये तक की व्यक्तिगत वार्षिक आय को कर से मुक्त किया है जिससे मध्यवर्गीय लोगों फायदा हुआ है। गरीबों का बिजली का खर्च कम हो इसके लिए पीएम सूर्यघर योजना चलायी जा रही है। 

पीएम मोदी ने कहा कि केरल के विकास को आज नयी गति मिली है। केन्द्र सरकार के प्रयासों से राज्य में रेल संपर्क आज से और मजबूत हो रहा है। तिरुवनंतपुरम शहर को देश का एक बड़ा शहरी और व्यावसायिक गतिविधियों केन्द्र बनाने के लिए कई पहल की गयी है। इसके अतिरिक्त इस राज्य और पूरे देश में गरीबों के कल्याण के लिए पीएम स्वनिधि कार्ड का शुभारंभ किया गया है। स्वनिधि क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ किया गया है। प्रधानमंत्री केरल के बाद आज ही तमिलनाडु जायेंगे और वहां चेंगलपट्टू में तीन बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

संबंधित समाचार