आगरा में दिल दहला देने वाला हादसा... चलती कार बनी आग का गोला, चालक की जिंदा जलकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

आगराः आगरा जिले के जगदीशपुरा इलाके में चलती कार में आग लगने से चालक की जलकर कर मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) गौरव सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर रात थाना जगदीश पुरा इलाके में बोदला बिचपुरी मार्ग पर चालक वीरेंद्र (45) कार चला रहे थे, तभी अचानक कार में से धुआं उठना शुरू हो गया और देखते ही देखते कार में आग लग गई।

एसीपी ने बताया कि वीरेंद्र कार का दरवाजा खोल नहीं पाए और आग की चपेट में आ गए। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी और पुलिस ने आग पर काबू पाया। कार में से वीरेंद्र का शव बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी है। कार के लॉक खुल नहीं पाए जिसकी वजह से वीरेंद्र कार में फंसे रहे और उनकी मौत हो गई। 

संबंधित समाचार