Bareilly: फैमिली आईडी...102 प्रतिशत लक्ष्य के साथ प्रदेश में बरेली प्रथम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। गैर राशन कार्ड धारक परिवारों की फैमिली आईडी बनाने के अभियान में बरेली ने अन्य जिलों को पछाड़ते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दिसंबर 2024 से चल रहे अभियान में जहां प्रदेश के अधिकांश जिले लक्ष्य से अभी दूर हैं, वहीं बरेली ने लक्ष्य से अधिक 102.21 प्रतिशत फैमिली आईडी बनाकर प्रदेश में प्रशासनिक क्षमता का परचम लहराया है।

एक परिवार-एक पहचान योजना के तहत जारी 12 अंकों की फैमिली आईडी में परिवार के सभी सदस्यों का विवरण दर्ज होता है, जिससे केंद्र व राज्य सरकार की 76 योजनाओं का सीधा लाभ मिलता है। नवंबर तक स्थिति औसत थी, डीएम अविनाश सिंह ने सभी विभागों को युद्धस्तर पर कार्य करने का निर्देश जारी किया। 22 दिसंबर तक 100 प्रतिशत लक्ष्य का अल्टीमेटम दिया। बरेली अपने सौ प्रतिशत लक्ष्य को ही पार कर गया।

जिला प्रशासन ने सभी विभागों के साथ सामंजस्य मिलाकर इस लक्ष्य को हासिल किया है। बरेली ने 1,44,558 आईडी बनाकर 102.21 प्रतिशत के लक्ष्य को पार कर लिया। जबकि बहराइच (101.06) और औरैया (100.71) ही ऐसे जिले हैं, जो 100 प्रतिशत के पार पहुंचे। बाकी जिले 90 प्रतिशत तक भी नहीं पहुंच पाये। डीएम की मानीटरिंग के कारण फैमिली आईडी में बरेली प्रदेश में नंबर-वन है। अन्य विभागीय योजनाओं में भी लक्ष्य पहले हासिल करने की तैयारी है।

संबंधित समाचार