गणतंत्र दिवस : हरिद्वार में कड़ी सुरक्षा, SSP के निर्देश संवेदनशील इलाकों में विशेष नजर, पर्याप्त पुलिस बल तैनात 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं और सभी कार्यक्रम स्थलों पर पुख्ता सुरक्षा, सघन जांच और सतर्क निगरानी सुनिश्चित करने को कहा है। 

एसएसपी के निर्देशों के अनुसार गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी पहले से एकत्र की जाएगी। इसके साथ ही संभावित भीड़ को देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। महत्वपूर्ण कार्यक्रम स्थलों पर हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से जांच और विध्वंस-रोधी कार्रवाई की जाएगी। 

एसएसपी ने बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, होटलों, ढाबों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं। बम निरोधक दस्ता लगातार गश्त करेगा। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में मोबाइल पुलिस पार्टियां तैनात रहेंगी और जनपद की सीमाओं पर 24 घंटे जांच जारी रहेगी। पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि गणतंत्र दिवस शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराया जा सके। 

ये भी पढ़ें :
Srinagar Airport: फिर से खुला श्रीनगर एयरपोर्ट, रनवे से बर्फ हटाने के बाद फिर से शुरू विमानों का परिचालन 

संबंधित समाचार