यूपी दिवस : प्रदेश के विकास में हर नागरिक की भागीदारी जरूरी
यूपी दिवस पर कार्यक्रम, प्रदेश के विकास और गौरव की दिखी झलक
फतेहपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर शनिवार को रामनगर रोड स्थितमैरिज लॉन में भव्य समारोह आयोजित किया गया। भाजपा विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने प्रदेश की ऐतिहासिक गौरव गाथा, योगी सरकार की उपलब्धियां जैसे 81 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना, 16 एयरपोर्ट और एक्सप्रेसवे, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 62 लाख आवास वितरण, और मसौली की चन्द्रकला मिठाई के पेटेंट पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की पावन धरती पूरे भारत में गौरवशाली बनी हुई है। प्रदेश की 24 करोड़ की आबादी और 93 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल को देखते हुए यहां का विकास निरंतर हो रहा है। यही भूमि भगवान श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण और प्रहलाद सहित अनेक महान हस्तियों का गवाह रही है। प्रदेश के विकास में हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है।
वहीं उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह ने मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी नागरिकों को वोट सुनिश्चित करने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन अंशुमान मिश्रा ने किया। इस अवसर पर ईओ संध्या मिश्रा, शीलरत्न मिहिर, योगेन्द्र पटेल, हंसराज वर्मा, राजीव नयन तिवारी, गिरधर गोपाल गुप्ता, दिनेश पाण्डेय, डॉ. अंजू चन्द्रा, बाबा हेमन्त दास, देशराज वर्मा, रामचन्द्र वर्मा, रंजीत लोधी, सरोज वर्मा, अशोक वर्मा, पिन्टू सिंह, विशाल सिंह, रिन्कू वर्मा, अनुपम वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, लेफ्टिनेन्ट अनिरुद्ध शुक्ल महाविद्यालय, सांई कान्वेन्ट कॉलेज, सरस्वती शिशू मन्दिर और युगान्तर स्कूल की छात्राओं और छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतीकरण कर राष्ट्रीय गीत और प्रदेश गौरव की झलक प्रस्तुत की। शिक्षक कमलेश कुमार ने एकल गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और उत्साहपूर्ण बनाया। समारोह में 322 शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र प्रदान की गई।
