UP News: ट्रॉमा में मुफ्त जांचों की सुविधा जल्द, प्रयोग शुरू
अगले चरण में कार्डियोलॉजी इमरजेंसी में भी मिलेगी मुफ्त जांच
लखनऊ, अमृत विचार : किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) ट्रॉमा सेंटर ने मरीजों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है। अब ट्रॉमा में भर्ती होने वाले मरीजों की शुरुआती 24 घंटे की पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी जांचें मुफ्त होंगी। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि शुरुआत ड्राई-रन के तौर पर कर दी गई है और अगले सप्ताह से इसे नियमित रूप से लागू किया जाएगा।
ट्रॉमा सेंटर में प्रतिदिन लगभग 400 से अधिक गंभीर मरीज भर्ती होते हैं। पहले मरीजों को जांचों के लिए शुल्क जमा करना पड़ता था, जिससे लंबी कतारें लगती थीं और इलाज में देरी होती थी। कुलपति ने बताया कि ट्रॉमा में आने वाले 99 प्रतिशत मरीजों की एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन और पैथोलॉजी जैसी जांचें की जाती हैं। मुफ्त जांच के साथ मरीजों का समय पर इलाज शुरू करने में आसानी होगी। इसके लिए आईटी सेल की मदद से ड्राई-रन शुरू किया गया है और कैजुअल्टी के डॉक्टर-कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। भविष्य के दूसरे चरण में लारी कॉर्डियोलॉजी इमरजेंसी में आने वाले मरीजों की प्राथमिक जांचें भी मुफ्त की जाएंगी।
