कानपुर के दादानगर में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग: मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर पाया काबू,अफरा-तफरी का माहौल 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कानपुर, अमृत विचार l थाना गोविन्द नगर क्षेत्रार्न्तगत 156 बी विनायक टेर्ड्स दादा नगर में भीषण आग लगी  बुधवार को लगभग 05:30 बजे मिनी कण्ट्रोल रूम फजलगंज को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गोविन्द नगर के अन्र्तगत प्लास्टिक की फैक्ट्री में आग लगी है,

Untitled design (27)

जिसकी सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी के आदेशानुसार फायर स्टेशन फजलगंज के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी यूनिट के सहित घटनास्थल पर पहुंचे l

Untitled design (28)

प्लास्टिक का दाना होने के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लियाl

Untitled design (22)

प्लास्टिक से बने सामान, खिलौने इत्यादि बनाने का कार्य किया जाता था।

Untitled design (30)

उक्त भवन में आग तेजी के साथ जल रही थी, आग की विकरालता एवं आसपास अन्य संवेदनशील औद्योगिक क्षेत्र होने के दृष्टिगत मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे l

Untitled design (26)

मिनी कण्ट्रोल रूम को अन्य फायर स्टेशनों से फायर टेण्डरों को रवाना कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही अन्य प्रभारी अग्निशमन अधिकारी पनकी को अविलम्ब घटनास्थल पर पहुँचने के निर्देश दिये गये। 

Untitled design (23)

जिस पर मिनी कण्ट्रोल रूम द्वारा फायर स्टेशन पनकी, मीरपुर कैण्ट, लाटूश रोड, कर्नलगंज, किदवई नगर तथा जाजमऊ के फायर टेण्डरों को तत्काल घटनास्थल के लिये प्रस्थान कराया गया।

Untitled design (25)

मुख्य अग्निशमन अधिकारी महोदय के निर्देशन में फैक्ट्री के चारों तरफ से होज पाइप फैलाकर आग को बुझाना प्रारम्भ किया गया।

Untitled design (29)

आग को चारों तरफ से घेरकर उसी फैक्ट्री तक सीमित कर दिया गया l प्लास्टिक का धुआँ भरने से आग बुझाने में दिक्कत आई l

ये भी पढ़ें :
क्षमा मांगने से कोई छोटा नहीं हो जाता... अविमुक्तेश्वरानंद विवाद पर बोले अखिलेश यादव, भाजपा को दी नसीहत

संबंधित समाचार