कुश्ती रेसलिंग लीग में छाई एना गोडिनेज, पंजाब रॉयल्स ने महाराष्ट्र केसरी को हराया
नोएडा: निर्णायक 62 किग्रा महिला मुकाबले में एना गोडिनेज के संयमित और प्रभावशाली प्रदर्शन की बदौलत पंजाब रॉयल्स ने प्रो रेसलिंग लीग 2026 के मैच 12 में महाराष्ट्र केसरी पर 5-4 से महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। यह मुकाबला नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेला गया। पंजाब ने पहले हाफ में दमदार प्रदर्शन करते हुए 4-1 की बढ़त बना ली थी, लेकिन महाराष्ट्र ने बाउट 6 और 7 में जोरदार वापसी कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। ऐसे दबाव भरे माहौल में एना गोडिनेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्णायक जीत दिलाई और पंजाब के लिए दो पूरे मैच अंक सुनिश्चित किए।
इस नतीजे के साथ महाराष्ट्र केसरी ने अपना लीग अभियान चार मैचों में तीन जीत, छह अंक और 23 बाउट जीत के साथ समाप्त किया, जबकि पंजाब रॉयल्स चार मैचों में छह अंकों और 18 बाउट जीत के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया। प्रिया मलिक को प्लेयर ऑफ द मैच और अतिश ठोडकर को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया। पंजाब रॉयल्स ने 53 किग्रा महिला वर्ग में मीनाक्षी के जरिए शानदार शुरुआत की। मीनाक्षी ने पेरिस ओलंपिक की रजत पदक विजेता गुजमान लोपेज युसनेयलिस के खिलाफ अनुशासित और नियंत्रित प्रदर्शन किया। शुरुआती टेकडाउन और पैसिविटी का फायदा उठाते हुए उन्होंने 6-0 की क्लीन जीत दर्ज कर पंजाब को शुरुआती बढ़त दिलाई।
74 किग्रा पुरुष मुकाबले में एशियन रेसलिंग चैंपियन चंद्रमोहन ने यश पर पूरी तरह दबदबा बनाया। पहले पीरियड में पैसिविटी ड्रॉ कराने के बाद चंद्रमोहन ने लगातार टेकडाउन और टर्न लगाते हुए 18-0 से टेक्निकल सुपीरियोरिटी से जीत दर्ज की। महाराष्ट्र केसरी ने हैवीवेट मुकाबले में कप्तान रॉबर्ट बारन के जरिए वापसी की। बारन ने अनुभव और मैट कंट्रोल का प्रदर्शन करते हुए पंजाब के कप्तान दिनेश धनखड़ को 10-1 से हराया और टीम को मुकाबले में बनाए रखा। हालांकि 76 किग्रा महिला मुकाबले में पंजाब ने फिर से बढ़त बना ली, जहां पूर्व अंडर-20 और अंडर-23 वर्ल्ड चैंपियन प्रिया मलिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही पीरियड में फॉल हासिल किया और पंजाब को 3-1 की बढ़त दिला दी।
86 किग्रा पुरुष मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जहां अमित और संदीप मान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। अंतिम क्षणों में निर्णायक टेकडाउन और पुश-आउट के जरिए संदीप मान ने 8-7 से जीत दर्ज कर पंजाब की बढ़त 4-1 कर दी। 57 किग्रा पुरुष वर्ग में अतिश ठोडकर ने महाराष्ट्र की वापसी की अगुवाई की। उन्होंने चिराग छिकारा को 13-10 से हराकर अंतर कम किया। इसके बाद 57 किग्रा महिला मुकाबले में मनीषा भंवाला ने रजनीता जांगड़ा को 2-1 से हराकर महाराष्ट्र की उम्मीदें जिंदा रखीं। निर्णायक 62 किग्रा महिला मुकाबले में एना गोडिनेज ने पूरे मुकाबले पर नियंत्रण बनाए रखा। टेकडाउन, एक्सपोज़र और पुश-आउट के जरिए उन्होंने दोनों पीरियड्स में दबदबा दिखाया और डुडोवा बिल्याना झिवकोवा को हराकर पंजाब रॉयल्स की जीत पक्की कर दी। 65 किग्रा पुरुष मुकाबले में महाराष्ट्र ने रात का समापन तेज़व्यान वाजगेन की जीत के साथ किया, जिन्होंने अनुज कुमार को 12-0 से हराया। हालांकि यह जीत महाराष्ट्र को कुल मुकाबले में जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं रही।
