WPL 2026 में इतिहास रचा: नेट साइवर-ब्रंट का पहला शतक, MI ने RCB को 15 रनों से हराया 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

प्लेऑफ रेस गरमाई, मुंबई की जीत से टॉप-3 की लड़ाई और रोमांचक

वडोदरा: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में सोमवार को एक यादगार मुकाबला देखने को मिला, जहां मुंबई इंडियंस (MI) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 15 रनों से मात देकर अपनी प्लेऑफ उम्मीदों को जिंदा रखा। इस जीत के साथ MI ने पॉइंट्स टेबल पर अपनी पोजिशन मजबूत की और टूर्नामेंट की तस्वीर को और दिलचस्प बना दिया।

टॉस जीतकर RCB ने पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन MI की बल्लेबाजी ने इस फैसले को पूरी तरह गलत साबित कर दिया। मुंबई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इस पारी की जान बनीं नेट साइवर-ब्रंट, जिन्होंने 57 गेंदों पर नाबाद 100 रन ठोके – यह WPL इतिहास का पहला शतक था! उनकी इस ऐतिहासिक पारी में 16 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। साथ ही हेली मैथ्यूज ने 39 गेंदों पर 56 रन बनाकर 131 रनों की जबरदस्त साझेदारी की।

RCB की गेंदबाजी में लॉरेन बेल ने 2 विकेट झटके, जबकि श्रेयंका पाटिल और नादिन डी क्लार्क को 1-1 सफलता मिली, लेकिन वे MI को बड़े स्कोर से रोक नहीं पाईं।

चेज में RCB की संघर्षपूर्ण कोशिश  

200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत खराब रही। कप्तान स्मृति मंधाना सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गईं। लेकिन ऋचा घोष ने एक छोर संभाला और 50 गेंदों पर 90 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 6 छक्के लगे। नादिन डी क्लार्क ने भी 28 रन जोड़े। 

MI की गेंदबाजी में हेली मैथ्यूज ने 3 विकेट लेकर कमाल दिखाया, जबकि शबनिम इस्माइल और अमेलिया केर को 2-2 विकेट मिले। RCB ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 184 रन बनाए और 15 रन से मैच गंवा दिया।

पॉइंट्स टेबल की ताजा स्थिति (7 मैचों के बाद)  

- RCB – 10 अंक (टॉप पर बनी हुई, लेकिन लगातार दूसरी हार)  
- MI – 6 अंक (बेहतर NRR के साथ दूसरे स्थान पर)  
- दिल्ली कैपिटल्स – 6 अंक (तीसरे स्थान पर)  
- गुजरात जायंट्स – 6 अंक (चौथे स्थान पर)  
- यूपी वॉरियर्स – 4 अंक (पांचवें स्थान पर)  

यह जीत MI के लिए बहुत महत्वपूर्ण थी, क्योंकि वे पिछले कुछ मैच हारकर प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर थीं। अब प्लेऑफ की दौड़ में चार टीमें (RCB को छोड़कर) कड़ी टक्कर में हैं, और हर मैच निर्णायक साबित होगा।

संबंधित समाचार