RCB की मालिकाना हक की दौड़ में बड़ा ट्विस्ट: अदार पूनावाला ने लगाई मजबूत बोली, IPL 2026 से पहले हो सकता है बदलाव!

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ/ नई दिल्लीः आईपीएल की सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अब बिकने की कगार पर है, और इस रेस में एक बड़ा नाम सामने आया है – अदार पूनावाला! सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ और बिजनेस टाइकून अदार पूनावाला ने 22 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके घोषणा की कि वे आने वाले महीनों में RCB के लिए एक मजबूत और प्रतिस्पर्धी बोली लगाने जा रहे हैं। उन्होंने लिखा कि "Over the next few months, will be putting in a STRONG and COMPETITIVE bid for @RCBTweets, one of the best teams in the IPL."

यह पोस्ट क्रिकेट और बिजनेस जगत में हलचल मचा रहा है, क्योंकि RCB वर्तमान में ब्रिटिश कंपनी डियाजियो (Diageo) के अधीन यूनाइटेड स्पिरिट्स के पास है। लंबे समय से इस फ्रेंचाइजी की बिक्री की अफवाहें चल रही थीं, लेकिन अब यह चर्चा हकीकत में बदलती नजर आ रही है।

 

क्यों बढ़ गई बिक्री की संभावना?

- RCB ने IPL 2025 में 18 साल के इंतजार के बाद पहला खिताब जीता – रजत पाटीदार की कप्तानी में फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर इतिहास रचा।

- जीत के जश्न में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत और 50+ घायल होने से फ्रेंचाइजी को भारी विवाद और नुकसान झेलना पड़ा।

- इन घटनाओं के बाद मालिकाना हक बदलने की मांगें तेज हो गईं, और डियाजियो अब फ्रेंचाइजी बेचने के मूड में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बिक्री प्रक्रिया मार्च 2026 तक पूरी हो सकती है, ताकि IPL 2026 से नया मालिकान शुरू हो सके।

दौड़ में और भी दावेदार

अदार पूनावाला अकेले नहीं हैं – होम्बले फिल्म्स (विजय किरागंदूर की कंपनी) भी इस रेस में शामिल मानी जा रही है। होम्बले ने 'KGF' और 'कांतारा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं, और बेंगलुरु-बेस्ड होने से लोकल कनेक्शन मजबूत है। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पहले भी पार्थ जिंदल और अडानी ग्रुप जैसे नामों की चर्चा हुई थी।

RCB की वैल्यूएशन अब बहुत ऊंची है – फैन बेस, विराट कोहली का प्रभाव और हाल की चैंपियनशिप के कारण यह IPL की सबसे मूल्यवान टीमों में शुमार है। विशेषज्ञों का मानना है कि बोली $300 मिलियन या उससे ज्यादा तक जा सकती है।

संबंधित समाचार