ऑस्ट्रेलिया में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड: मेलबर्न पार्क में भीषण गर्मी का प्रकोप,तापमान पहुंचा 50 डिग्री सेल्सियस के करीब 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

वेलिंग्टन। भीषण गर्मी की लहर का प्रकोप झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में मंगलवार को तापमान लगभग 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। विक्टोरिया राज्य के ग्रामीण कस्बों होपटाउन और वालपेउप में प्रारंभिक तौर पर अधिकतम तापमान 48.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगर रात भर में इसकी पुष्टि हो जाती है तो यह वर्ष 2009 में दर्ज अधिकतम तापमान के रिकॉर्ड को तोड़ देगा। 

मंगलवार की भीषण गर्मी से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन विक्टोरिया के अधिकारियों ने सावधानी बरतने का आग्रह किया क्योंकि तीन जंगल की आग बेकाबू होकर फैल रही थी। राज्य के सबसे बड़े शहर मेलबर्न में भी भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया। 

शायद मेलबर्न पार्क में भीषण गर्मी का सबसे अधिक प्रभाव देखने को मिला, जहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के बाहर उमड़ने वाली सामान्य भीड़ तापमान बढ़ने के कारण बेहद कम हो गई। तापमान में बुधवार को गिरावट की उम्मीद है, हालांकि लू का प्रकोप सप्ताहांत तक जारी रहने की आशंका है। ऑस्ट्रेलिया में अब तक की सबसे भीषण गर्मी के बीच इसी महीने की शुरुआत में भी लू चली थी। 

ये भी पढ़ें :
ट्रंप ने वापस लिया कनाडा को दिया निमंत्रण, 'शांति बोर्ड' में शामिल होने का था प्रस्ताव 

संबंधित समाचार