ट्रांसपोर्ट नगर हादसे में बड़ा एक्शन: शासन ने एलडीए से मांगा जवाब, लापरवाही पर कार्रवाई की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

24 सितंबर 2024 को बिल्डिंग गिरने से गई थी आठ लोगों की जान

शासन स्तर से गठित कमेटी को जांच में मिली थी लापरवाही

लखनऊ, अमृत विचार : 24 सितंबर 2024 को ट्रांसपोर्ट नगर में हुए हादसे पर शासन ने एलडीए से जवाब मांगा है। इस हादसे में बिल्डिंग गिरने से आठ लोगों की मौत व कई लोग घायल हो गए थे। मामले की जांच शासन स्तर से गठित कमेटी द्वारा की गई थी। इसमें अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हुई थी। जिन पर कार्रवाई के लिए शासन ने पद समेत नाम मांगे हैं।

ट्रांसपोर्ट नगर हादसे की शासन स्तर से गठित कमेटी ने जांच की थी। इसमें एलडीए के पूर्व अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई थी। इनके द्वारा भवन निर्माण के दौरान अनदेखी की गई। इसके अलावा उपाध्यक्ष ने अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी से विभागीय जांच कराई थी। टीम ने जांच में कब भूखंड आवंटित हुआ, मानचित्र कब पास हुआ, कब और किसके द्वारा निर्माण किया और उस समय कौन अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहा, उनके द्वारा क्या कार्रवाई की गई इस तरह के कई बिंदुओं पर जांच की थी। जांच में भूखंड संख्या सी 54 और 54 एक ही दिन आवंटित होना और एक ही दिन दोनों के मानचित्र स्वीकृत होना पाया था। दोनों भूखंडों को मिलाकर निर्माण किया गया था। इसके अलावा गुजरात की नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की टीम ने स्ट्रैक्चर की जांच की थी। इसके अलावा सरकारी धन की कहां क्षति हुई और किस अधिकारी व कर्मचारी की लापरवाही रही इस पर शासन ने एलडीए से जवाब तलब किया है।

 

संबंधित समाचार