Bareilly: जीआईसी में मिनी स्टेडियम का 60 फीसदी निर्माण कार्य पूरा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। शहर के छात्रों और खिलाड़ियों के लिए अभ्यास के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) के परिसर में मिनी स्टेडियम का निर्माण 60 फीसदी पूरा हो चुका है। स्टेडियम आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।

स्टेडियम के निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) को सौंपी गई है। निर्माण एक वर्ष के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। करीब 4.92 करोड़ रुपये से स्टेडियम का निर्माण हो रहा है। यहां बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, जूडो, कराटे और ताइक्वांडो जैसे मार्शल आर्ट्स के लिए भी अलग-अलग अभ्यास क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। 

इसके अलावा टेबल टेनिस, कैरम और शतरंज जैसे इनडोर खेलों की भी सुविधा होगी। मिनी स्टेडियम में अत्याधुनिक जिम्नास्टिक हॉल तैयार किया जा रहा है। जहां आधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे। इससे खिलाड़ियों को सुरक्षित माहौल में तकनीकी प्रशिक्षण मिल सकेगा और चोट की आशंका भी कम होगी। स्टेडियम में महिला और पुरुष खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम, फर्स्ट एड रूम और जरूरी बुनियादी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

राजकीय इंटर कॉलेज बरेली प्राधानाचार्य ओपी राय ने बताया कि स्टेडियम का निर्माण 60 फीसदी पूर्ण हो चुका है। यह मिनी स्टेडियम छात्रों के लिए एक उपयुक्त मंच बनेगा, जहां से खिलाड़ी निकलकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे।

 

संबंधित समाचार