'आशिकों की कॉलोनी'...शाहिद कपूर के डांस में दिलाई माइकल जैक्सन की याद  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म ओ रोमियो के गाना 'आशिकों की कॉलोनी' के डांस में में माइकल जैक्सन की याद दिला दी है। शाहिद कपूर ने फिल्म ओ रोमियो के लेटेस्ट ट्रैक 'आशिकों की कॉलोनी' में माइकल जैक्सन से प्रेरित ज़बरदस्त एनर्जी दिखाई है, जिससे इंडस्ट्री के सबसे डायनामिक परफॉर्मर्स में से एक के तौर पर उनकी पहचान और पक्की हो गई है। यह गाना शाहिद के शानदार फुटवर्क, स्मूद मूवमेंट्स और पॉप-आइकन वाले स्वैग को दिखाता है, जो इसे देखने और सुनने में बेहतरीन बनाता है। 

शाहिद कपूर के साथ दिशा पटानी भी इस ट्रैक में हैं, और दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री कमाल की है, जो गाने की अपील को और बढ़ा देती है। रेट्रो पॉप इन्फ्लुएंस को आज के अंदाज़ के साथ मिलाकर, 'आशिकों की कॉलोनी' में शानदार स्टाइलिंग, रिदमिक कोरियोग्राफी और एक वाइब्रेंट मूड है जो माइकल जैक्सन की आइकॉनिक स्टेज प्रेजेंस की याद दिलाता है। इस गाने में एक बहुत पसंद की जाने वाली क्रिएटिव टीम भी साथ आई है। इसे विशाल भारद्वाज ने कंपोज़ किया है, गुलज़ार ने लिखा है, और मधुबंती बागची और जावेद अली ने गाया है। म्यूज़िक टी-सीरीज ने पेश किया है।

ये भी पढ़ें :
Atlee ने दीपिका पादुकोण को बताया 'लकी चार्म', अपकमिंग फिल्म में दीपिका का नाम, ऑफिशियल ऐलान के बाद से जबरदस्त चर्चा  

 

 

 

संबंधित समाचार