यूपी हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में लखनऊ प्रदेश में अव्वल: दूसरे स्थान पर प्रयागराज, जानें अन्य जिलों का हाल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में दिसंबर 2025 के लिए लखनऊ ने प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है। जिले को इस रैंकिंग में 0.68 का कंपोजिट स्कोर मिला है। प्रयागराज दूसरे, श्रावस्ती तीसरे, गोरखपुर चौथे, महाराजगंज और हाथरस पांचवें स्थान पर रहे। गुरुवार को लखनऊ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी. सिंह ने बताया कि मातृ स्वास्थ्य, बच्चों के टीकाकरण, परिवार कल्याण कार्यक्रम और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता जैसे प्रमुख सूचकांकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण लखनऊ को यह उपलब्धि मिली है।
उन्होंने कहा कि पूर्ण टीकाकरण तथा गर्भावस्था के दौरान एचआईवी जांच के मामले में जनपद को शत-प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर पर बख्शी का तालाब, माल और मोहनलालगंज ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। वहीं चिनहट ब्लॉक ने पिछले माह की तुलना में रैंकिंग में सबसे अधिक सुधार दर्ज किया है। माल ब्लॉक में परिवार नियोजन के स्थायी साधनों को अपनाने के संकेतक में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस सफलता का श्रेय जिला स्तर से लेकर फील्ड में कार्यरत सभी स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देते हुए कहा कि यह उपलब्धि टीमवर्क, नियमित मॉनिटरिंग और डाटा आधारित योजना का परिणाम है। उन्होंने बताया कि मातृ स्वास्थ्य, टीकाकरण और गर्भवती महिलाओं की जांच को प्राथमिकता देते हुए सभी ब्लॉकों में लगातार निगरानी एवं फॉलो-अप किया गया, जिसका सकारात्मक असर रैंकिंग में देखने को मिला।
