Sambhal : ईंट भट्ठे के गड्ढे में मासूम की डूबकर मौत, भट्ठा मालिक सहित तीन पर रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

संभल, अमृत विचार। संभल में ईंट भट्ठे के पास बने करीब 12 फीट गहरे पानी से भरे गड्ढे में डूबकर 8 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने भट्टा मालिक और पूर्व प्रधान समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मृतक के पिता भट्टे पर रहकर ईंट पाथने का काम करते थे।

थाना हयातनगर क्षेत्र के गांव मिलक धुरैटा के गौरी ईंट उद्योग भट्ठे पर रहकर गांव सेंजना निवासी रोहतास अपनी पत्नी सविता और बच्चों के साथ मजदूरी करता था। बुधवार शाम करीब छह बजे उसका 8 वर्षीय बेटा प्रियांशु काम के दौरान खेलते-खेलते इधर-उधर चला गया। करीब एक से डेढ़ घंटे की तलाश के बाद प्रियांशु का शव गड्ढे में में फंसा हुआ मिला। गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत हो चुकी थी। बताया गया कि भट्ठा मालिक द्वारा उसी दिन जेसीबी से 12 फीट गहरा गड्ढा खोदवाया गया था। उसी गड्ढे में बरसात का पानी भर जाने के बाद मासूम डूब गया था। परिजनों ने ईंट भट्ठा मालिक को हादसे का जिम्मेदार बताया तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था। अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी उमेश सोलंकी ने बताया कि मृतक के पिता रोहतास की तहरीर पर गांव असलमपुर निवासी नूर हसन, गांव बरवाली की मढैया निवासी महेश और पूर्व प्रधान पलटू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार