हरप्रीत बराड़ का छाया जादू! केएल राहुल हुए क्लीन बोल्ड, रणजी ट्रॉफी में वायरल हो रहा ये धांसू विकेट
मोहाली: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के एलीट ग्रुप बी मैच में पंजाब और कर्नाटक के बीच हो रहे रोमांचक मुकाबले में पंजाब के स्पिनर हरप्रीत बराड़ ने कमाल कर दिया। उन्होंने कर्नाटक के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को एक बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। यह विकेट 30 जनवरी को दूसरे दिन का था, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है – जहां राहुल का मिडिल स्टंप उड़ता हुआ साफ दिख रहा है!
राहुल की शानदार पारी, लेकिन बराड़ ने तोड़ा सपना
कर्नाटक की पहली पारी में केएल राहुल अच्छी फॉर्म में नजर आए। उन्होंने 87 गेंदों पर 59 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल थे। ओपनर मयंक अग्रवाल (46) के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 102 रनों की मजबूत साझेदारी की और टीम को ठोस शुरुआत दी। राहुल ड्राइव्स, स्वीप और रिवर्स स्वीप से खेल रहे थे, लेकिन 28वें ओवर में बराड़ की जादुई गेंद ने सब कुछ बदल दिया।
https://twitter.com/BCCIdomestic/status/2017125583357157873?s=20
गेंद लेग स्टंप पर पिच हुई, फिर तेज टर्न लेकर मिडिल स्टंप में जा लगी। राहुल आगे बढ़े लेकिन लाइन मिस कर गए – स्टंप उखड़ गया और पवेलियन का रास्ता दिखा। बराड़ ने इसी मैच में देवदत्त पडिक्कल (9), केवी अनीश (32) और रविचंद्रन स्मरन (9) को भी आउट किया, कुल 4 विकेट चटकाए।
मैच की स्थिति
- पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 309 रन बनाए। अभिजीत गर्ग (81), एमानजोत सिंह चहल (83) और कप्तान उदय सहारन (44) ने अहम योगदान दिया।
- दूसरे दिन के अंत तक कर्नाटक 255/6 पर थी – पंजाब से अभी भी 54 रन पीछे।
- बराड़ की स्पिन ने कर्नाटक के मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया, जबकि शरेयस गोपाल (42*) और विद्यादर पाटिल (23*) ने संघर्ष किया।
यह मैच कर्नाटक के लिए क्वालीफाई करने के लिए करो या मरो वाला है, जबकि पंजाब ने अपनी लड़ाकू भावना दिखाई। बराड़ का यह विकेट न सिर्फ मैच का टर्निंग पॉइंट बना, बल्कि क्रिकेट फैंस के लिए यादगार पल भी जहां आईपीएल के पंजाब किंग्स साथी बराड़ ने राहुल को घरेलू मैदान पर ही चकमा दे दिया।
