नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना संदेश – 2021
Happy New Year Wishes in Hindi 2021 – नए साल का पहला दिन लोगों के लिए बहुत खास दिन होता है क्योंकि नया साल नई उम्मीदों के साथ आता हैं, और लोग अपने अपने तरीके से आने वाले वर्ष का स्वागत करते है. इस मौके पर सभी लोग अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेजकर …
Happy New Year Wishes in Hindi 2021 – नए साल का पहला दिन लोगों के लिए बहुत खास दिन होता है क्योंकि नया साल नई उम्मीदों के साथ आता हैं, और लोग अपने अपने तरीके से आने वाले वर्ष का स्वागत करते है. इस मौके पर सभी लोग अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेजकर नये वर्ष 2021 हार्दिक शुभकामाएं देते हैं, यह सिलसिला 31 दिसम्बर की शाम से ही प्रारम्भ हो जाता है. लोग नए साल की जश्न की तैयारियां कई दिन पहले से कर देते है और 31 दिसंबर की मध्यरात्रि और एक जनवरी को हमारे देश और पूरे विश्व में नए साल का जश्न मनाया जाता है.
इस मौके पर लोग नए साल की ग्रीटिंग, हैप्पी न्यू ईयर विशेस और मैसेज, हैप्पी न्यू इयर एस एम एस, नए साल पर शेर, हैप्पी न्यू ईयर इन हिंदी स्क्रिप्ट, हैप्पी न्यू ईयर विशेस व्हाट्सप्प, नया साल मुबारक शायरी, नए साल की शायरी डाउनलोड, नए साल की फोटो, हार्दिक शुभकामनाएं इन हिंदी, नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, हैप्पी न्यू ईयर मैसेज, नव वर्ष की शायरी आदि भेजकर बंधाई देते हैं.
इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Happy New Year Wishes in Hindi लेकर आए है। जिन्हें आप अपने प्रियजनों के साथ नए साल के मौके पर शेयर कर सकते है.
हैप्पी न्यू ईयर मैसेज हिंदी में
“मुझे उम्मीद है कि नया साल आपके जीवन का सबसे अच्छा साल होगा। आपके सभी सपने सच हों और आपकी सभी आशाएँ पूरी हों। नूतन वर्ष मंगलमय हो।”
*****
सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया:।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दु:ख भाग्भवेत्॥
“सभी सुखी हों, सभी निरोगी हों, सभी को शुभ दर्शन हों और कोई दु:ख से ग्रसित न हो. मैं नव-वर्ष में सभी के लिये यही शुभकामना करता हूँ।”
*****
हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं.
*****
सूरज की तरह चमकती
रहे आपकी जिंदगी और
सितारों की तरह झिलमिलाये
आपका आंगन. इन ही दुआओं
के साथ आपको
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.
*****
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हे सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाऍ!!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाऍ!!
*****
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरस्वती से
दौलत मिले लक्ष्मी से
खुशियां मिले रब से
प्यार मिले सबसे, यही दुआ है दिल से
Happy New Year 2021
*****
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर.
*****
देखो नूतन वर्ष हैं आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया।
एक खूबसूरती, एक एहसास
एक ताज़गी, एक विश्वास
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास।
यही हैं एक नव वर्ष की शुरुआत।
*****
आपके दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
*****
गणेश हरैं सब विघ्न आपके.
लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ ।
खुशियाँ आपके सदाँ कदम चूमैं. तरक्की हो दिन रात।
कान्हा आपको दें कामयाबी .
राधारानी दें आपको प्यार।
नव वर्ष यह सब दे आपको.
यही दुआ है मेरी आज।
आपको आपके परिवार को नव वर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनायें
*****
नए साल की सुबह के साथ आपकी ज़िन्दगी भी उजालों से
भर जाये यही दुआ करेंगे
नया साल मुबारक !
*****
नए रंग हो नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदले रंग
नयी बहारे लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष की हार्दिक बधाई
*****
नया साल एक और मौका है यह कहने का कि मुझे हमेशा आप से ये दोस्ती बनाए रखना है। नया साल मुबारक!!
जैसे यह दुनिया नई शुरुआत करें, हम हमारी दोस्ती का जश्न मनाएं और हमारा एक शानदार नया साल हो
*****
भुला जाओं बिता हुआ कल,
अपने दिल में बसाओं आने वाला कल,
हंसो और हंसाओ चाहें जो भी हो पल,
तभी खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल।
आपका नया साल मंगलमय हो।
*****
बीत गया जो साल उसे भूल जाए,
इस नए साल को गले लगाए,
दुआ करते है हम ईश्वर से सर झुका के,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाए।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं,
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं,
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही आपको हैप्पी न्यू ईयर बोल दूं।
*****
एक नया वर्ष एक खाली किताब के पन्नो की तरह है,
और कलम आपके हाथों में होती है,
यही आपके लिए एक सुंदर कहानी लिखने का मौका है।
नववर्ष की शुभकामना।
*****
सफलता के हर शिखर पर आपका नाम हो,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम हो,
हिम्मत से सामना करना मुश्किलो का,
देखना वक्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।
नये साल की हार्दिक शुभकामनायें
*****
नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिवस एक प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको ये नव वर्ष मुबारक हो,
मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ।
*****
हम दुआ करते है कि इस नये साल कि
हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाए।
*****
नया साल, नयी उम्मीदें, नए विचार और नयी शुरूवात
भगवान करें आपकी हर दुआ हकीकत बन जाये।
नया साल बहुत-बहुत मुबारक
*****
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
God Bless You Today And Forever…
*****
नया साल आया बनकर उजाला;
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला;
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला;
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।
नया साल मुबारक।
*****
सूरज की तरह चमकती रहें आपकी ज़िन्दगी
और सितारों की तरह झिलमिलायें आपका आँगन…
इन ही दुआओं के साथ,
आपको नया साल की ढेर सारी शुभकामनाएं…
*****
हर किसी के दिल में हो, सबके लिए प्यार
पूरी हो अधूरी कहानी, नए साल में
करते हैं हम ये दुआ, सिर को झुकाकर
मिले गरीब को रोटी और पानी, नए साल में
पुराना साल हो रहा हैं, अब सबसे दूर
ख़त्म हो नफरतो की कहानी, नए साल में
आपको तहे दिल से नववर्ष की शुभकामना
*****
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ;
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको “हैप्पी न्यू इयर” विश करने आया हूँ
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 2021
*****
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल,
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल…
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट,
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट।
हैप्पी न्यू ईयर माई डिअर
*****
इससे पहले की network जाम हो जाये…
message undelivered आम हो जाये
कोई और बाज़ी मारे और हम बदनाम हो जाये
Wishing you a very joyful New Year in advance.
*****
ना तलवार की धार से…
न गोलियों की बोछार सी…
एडवांस में new year विश कर रहा हूँ…
अपने प्यारे दोस्त को प्यार से।
*****
लमहा-लमहा वक़्त गुजर जाएगा,
एक दिन बाद नया साल आएगा,
आज ही आपको ‘हैप्पी न्यू इयर’ की विश कर दू,
वरना बाज़ी कोई और मार जायेगा।
*****
आपकी आँखों में सजे जो भी सपने,
दिल में छुपी जो भी तमन्ना,
नया वर्ष उन्हें सच करे,
यही है हमारी आपके लिए शुभकामनायें!
*****
2020 तो अब कुछ ही पलों में गुजर ही जायेगा,
यकीन है हमे नया साल खुशिया ही लाएगा,
करिये तोहफे कबूल आप भी नए साल के,
वरना मौका ये फिर एक साल बाद ही आएगा,
हैप्पी न्यू ईयर 2021
*****
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाए,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें।
