गोरखपुर: सीएम योगी ने 664 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं की दी सौगात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर क्लब में विभिन्न विकास कार्याें का लोकापर्ण व शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री  योगी ने जनसभा को भी संबोधित किया। दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन गोरखपुर क्लब में आयोजित गोरखपुर शहर, ग्रामीण, पिपराइच तथा चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों के लोकापर्ण व …

गोरखपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर क्लब में विभिन्न विकास कार्याें का लोकापर्ण व शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री  योगी ने जनसभा को भी संबोधित किया।

दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन गोरखपुर क्लब में आयोजित गोरखपुर शहर, ग्रामीण, पिपराइच तथा चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों के लोकापर्ण व शिलान्यास किया।

कार्यक्रम में 664 करोड़ की लागत की 35 परियोजनाएं शामिल है। जिसमें 14 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 21 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। गोरखपुर क्लब में 580.68 करोड़ व सहजनवां में 83.64 करोड़ की परियोजनाओं का सीएम ने लोकार्पण व शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उसे समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाये। कुल 14997.26 लाख की लागत से लोकार्पित परियोजनाओं में रू0 217.65 लाख की लागत से शहीद स्मारक चौरीचौरा के पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य, 4192.15 लाख की लागत से वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य सड़क निधि योजना के अन्तर्गत गोरखपुर-महराजगंज-निचलौल मार्ग (झुंगिया चुंगी) से फर्टिलाइजर गेट तक मार्ग के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण व नव निर्माण का कार्य।

96.00 लाख की लागत से जिला चिकित्सालय में एमआरआई मशीन की स्थापना के लिए अतिरिक्त कक्ष/भवन का निर्माण, 210.00 लाख की लागत से जिला महिला चिकित्सालय में ओ.टी. उच्चीकरण माडयुलर ओ.टी. की स्थापना, 80.00 लाख की लागत से कन्सट्रक्शन आफ मल्टी परपज सीड स्टोर एण्ड टैक्नोलोजी डिसमिनेशन सेन्टर राजकीय कृषि विद्यालय समेत कई विकास कार्य शामिल है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं का लाभ सभी को प्राप्त होगा। विकास हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए, विकास हम सबके जीवन में परिवर्तन लाने के साथ रोजगार सृजन एवं अनेक सम्भावनाओं को लायेगा। आने वाली पीढ़ी के लिए विकास एक नई दिशा देने का कार्य करेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ परियोजनाओं को लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बंधों की मरम्मत एवं अन्य बाढ़ बचाव संबंधी कार्यों को माह जनवरी से 15 मई तक पूर्ण कर लिया जाये। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जल जमाव की समस्या का समाधान किया जा रहा है। आवागमन की दृष्टि से गोरखपुर को अन्य महा नगरों से कनेक्टिविटी हुई है।

चौड़ीकरण के पश्चात शहर की जाम की समस्या का समाधान भी होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में मेट्रो भी लाया जायेगा। जेल रोड बाइपास एक नया वैकल्पिक मार्ग दे रहा है, विकास की प्रक्रिया को जोड़ने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि जनता को बेहतर सुविधा देना हम सबका दायित्व है।

कला क्षेत्र के विकास के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि कला एक अभिव्यक्ति होती है और रोजगार का माध्यम होता है इसमें साहित्यकार, सामान्य कलाकार जुड़ता है और जनपद इस रूप में तैयार हो रहा है।

दृष्टिकोण सकारात्मक, रचनात्मक होगा तो विकास को गति मिलेगी। प्रदेश सरकार द्वारा सभी को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है, कोरोना काल खण्ड में बेहतर प्रबंधन कर कोरोना पर नियंत्रण पाया गया है।

देश/प्रदेश आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर प्रदेश के अन्दर चलाई जा रही है। दुनिया का हर व्यक्ति उ0प्र0 में निवेश के लिए उत्साहित है क्योंकि यहां सुरक्षा का एक बेहतर माहौल है।

इस अवसर पर महापौर सीता राम जायसवाल, सदर सांसद रविकिशन, विधायक सदर डा0 राधा मोहन दास अग्रवाल, विधायक ग्रामीण विपिन सिंह, पिपराइच महेन्द्रपाल सिंह, चौरीचौरा संगीता यादव ने स्वागत उद्बोधन किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद एवं अन्य जन प्रतिनिधि गण के साथ मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर, जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन आदि उपस्थित रहे।

 

 

संबंधित समाचार