बरेली: सूदखोर भाजपा नेता की पत्नी और बेटी ने पीड़ित को हड़काया
बरेली,अमृत विचार। एयरफोर्स गेट के रहने वाले एक युवक ने भाजपा नेता पर सूदखोरी का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत की है। इसके बाद इंस्पेक्टर ने भाजपा नेता को तलब किया है। इस पर नेता तो थाने नहीं पहुंचे लेकिन उसके परिवार की महिलाएं थाने पहुंचीं और पीड़ित को ही हड़का दिया। इज्जतनगर के …
बरेली,अमृत विचार। एयरफोर्स गेट के रहने वाले एक युवक ने भाजपा नेता पर सूदखोरी का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत की है। इसके बाद इंस्पेक्टर ने भाजपा नेता को तलब किया है। इस पर नेता तो थाने नहीं पहुंचे लेकिन उसके परिवार की महिलाएं थाने पहुंचीं और पीड़ित को ही हड़का दिया।
इज्जतनगर के रहने वाले भाजपा नेता का मीट का व्यवसाय है। आरोप है कि वह सूदखोरी का भी काम करते हैं। आरोप है कि उनके पड़ोस के रहने वाले एक युवक ने उनसे कुछ रुपए ब्याज पर लिए थे। इसके बदले में उन्हें अपने बैंक के कुछ चेक उन्हें दे दिये थे। पीड़ित का कहना है कि वह लिए हुए रुपये ब्याज के साथ लौटा चुका है लेकिन नेता उन्हें अब भी धमका रहे हैं।
शिकायत पर इंस्पेक्टर केके वर्मा ने नेता को सूदखोरी के लाइसेंस के साथ थाने बुलाया। नेता तो थाने में नहीं आए। शनिवार रात को भाजपा नेता की पत्नी और बेटी पार्टी का झंडा गाड़ी में लगाए हूटर बजाते हुए थाने पहुंचीं। उन्होंने इंस्पेक्टर के सामने शिकायत करने वाले को धमकी दे डाली। कहा कि उनके पास उसके कई चेक रखे हैं। इससे वह सबक सिखाएंगे। इंस्पेक्टर ने हंगामा होने पर दोनों को थाने से भेज दिया और कहा कि कोर्ट में जाकर अपना फैसला करें।
